सोने की कीमत 94,000 रुपए प्रति 10 ग्राम से नीचे, चांदी सस्ती

नई दिल्ली, 3 मई . सोने के दाम शुक्रवार को बाजार बंद होने पर 94,000 रुपए प्रति 10 ग्राम से नीचे दर्ज किएगए.हालांकि, इससे पहले 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 93,393 रुपए पर था.

इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, 24 कैरेट सोने का भाव 93,954 रुपए प्रति 10 ग्राम बना हुआ है. 10 ग्राम सोने की कीमत में पिछले दाम से 561 रुपए की बढ़ोतरी हुई है. वहीं, एक किलोग्राम चांदी की कीमत 94,125 रुपए अपडेट हुई है. इससे पहले चांदी की कीमत 94,200 रुपए प्रति किलोग्राम थी. यानी चांदी की कीमत में 75 रुपए प्रति किलोग्राम की गिरावट दर्ज की गई है.

2 मई को अपडेट किए गए रेट्स के अनुसार, 22 कैरेट सोने का भाव 86,062 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बना हुआ है. वहीं, 18 कैरेट सोने का भाव 70,466 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा.

इससे पहले, बीते महीने अप्रैल के आखिरी कारोबारी दिन अक्षय तृतीया के अवसर पर 24 कैरेट सोने का भाव 94,361 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था. वहीं, 22 कैरेट सोने का भाव 86,435 रुपए प्रति 10 ग्राम था.

हाल के दिनों में पीली धातु की कीमतों में तेज गिरावट देखने को मिली है. पिछले दो सप्ताह में सोने की कीमत में करीब 6,000 रुपए की गिरावट दर्ज की गई है. गत 22 अप्रैल को 24 कैरेट सोने का भाव अपने अब तक के उच्चतम स्तर 1,00,000 रुपए प्रति 10 ग्राम को छू गया था.

कीमतों में भारी उछाल के बावजूद, शादी के सीजन और अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर सोने-चांदी की बिक्री में तेजी देखी गई.

कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) की एक रिपोर्ट के अनुसार, बीते बुधवार को अक्षय तृतीया के अवसर पर देश में लगभग 12,000 करोड़ रुपए के सोने के आभूषण और संबंधित वस्तुओं की बिक्री हुई. इसके अलावा, प्रमुख व्यापार निकाय के अनुसार, इस शुभ दिन पर लगभग 4,000 करोड़ रुपए के चांदी के व्यापार का अनुमान है.

एसकेटी/एकेजे