Friday , 31 March 2023

सोना 1000 व चांदी 2600 रुपए लुढ़की

जयपुर Jaipur . अमेरिकी फेडरल रिजर्व बैंक की ओर से ब्याज दर बढ़ाने के संकेत के बाद बुधवार को जयपुर Jaipur सर्राफा बाजार में सोना और चांदी में रिकॉर्ड गिरावट दर्ज की गई. चांदी 2600 रुपए कम होकर 63,600 रुपए प्रति किलो रही.

शुद्ध सोना एक हजार रुपए फिसलकर 56,600 रुपए प्रति दस ग्राम रहा. जेवराती सोना एक हजार रुपए टूटकर 53,800 रुपए प्रति दस ग्राम रहा. जयपुर Jaipur सर्राफा ट्रेडर्स कमेटी के महामंत्री मातादीन सोनी ने बताया कि अमेरिकी नॉन फार्म रोजगार के आंकड़े अनुमान से बेहतर रहे. फेडरल रिजर्व बैंक के ब्याज दर बढ़ाने के संकेत से डॉलर में तेजी आई.

Check Also

कानपुर में 800 से ज्यादा कपड़ा दुकानों में भीषण आग:6 कॉम्प्लेक्स पूरी तरह से जले, सेना ने संभाला मोर्चा; 9 घंटे से जल रहा होलसेल मार्केट

कानपुर के बांसमंडी स्थित एआर टावर में देर रात 1.30 बजे शॉर्ट सर्किट से भीषण …