‘आलू से सोना…’, लाभार्थी ने सुनाई ऐसी कहानी कि हंस पड़े प्रधानमंत्री मोदी

बांसवाड़ा, 25 सितंबर . Prime Minister Narendra Modi Thursday को Rajasthan के बांसवाड़ा पहुंचे, जहां उनका अलग अंदाज देखने को मिला. इस दौरान कुछ ऐसे भी पल आए, जब पीएम मोदी ने जमकर ठहाके लगाए.

Prime Minister मोदी से बातचीत के दौरान एक लाभार्थी ने सोलर प्लांट से होने वाले फायदे का जिक्र करते हुए कहा कि सोलर प्लांट लगने से जो हमारा सपना था, वो साकार हो गया. वैसे तो पहले हम अन्नदाता के रूप में जाने जाते थे, लेकिन अब आपकी मेहरबानी से ऊर्जादाता भी बन गए. इस पर Prime Minister मोदी ने कहा कि अब अन्नदाता ऊर्जादाता बन गए हैं.

लाभार्थी ने पीएम मोदी से कहा कि हमने आपको जमीन दी और आपने उसमें सोना उगाया. मैं मानता हूं कि लोगों ने कहा कि आलू से सोना उगेगा. आलू से सोना तो नहीं उगा, लेकिन आपने हमारी जमीन से हमें सोना जरूर दे दिया. इस दौरान ‘आलू से सोना उगने’ की बात सुनकर पीएम मोदी भी हंस पड़े.

इससे पहले Prime Minister मोदी ने Rajasthan के बांसवाड़ा में कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इसके साथ पीएम मोदी ने यहां 15,000 से अधिक नियुक्ति पत्र भी बांटे और तीन ट्रेनों को हरी झंडी भी दिखाई. इस दौरान पीएम मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा.

पीएम मोदी ने कहा कि Rajasthan की धरती से आज बिजली क्षेत्र में India के सामर्थ्य का एक नया अध्याय लिखा जा रहा है. आज Rajasthan , Madhya Pradesh, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और Maharashtra में 90 हजार करोड़ रुपए से अधिक के प्रोजेक्ट शुरू हुए हैं. यह दिखाता है कि आज देश बिजली की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है, और इस रफ्तार में देश का हर हिस्सा शामिल है. हर राज्य को प्राथमिकता दी जा रही है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की Government ने बिजली के महत्व पर ध्यान ही नहीं दिया. जब 2014 में आपने मुझे सेवा का अवसर दिया और जब मैंने दायित्व संभाला, तब India के 2.5 करोड़ घर ऐसे थे जहां बिजली का कनेक्शन नहीं था. आजादी के 70 साल बाद भी देश के 18,000 गांवों में बिजली के खंभे तक नहीं लगे थे. देश के बड़े-बड़े शहरों में घंटों तक बिजली कटौती होती थी और गांवों में तो 4-5 घंटे बिजली आ जाए, यह बड़ी बात मानी जाती थी.

उन्होंने कहा कि 2014 में हमारी Government ने इन हालातों को बदलने का संकल्प लिया और हमने देश के हर गांव तक बिजली पहुंचाई. हमने 2.5 करोड़ घरों को मुफ्त बिजली कनेक्शन दिया, और जहां-जहां तार पहुंचे, वहां बिजली भी पहुंची. इससे लोगों की जिंदगी आसान हुई और नए-नए उद्योग भी स्थापित हुए. 21वीं सदी में जिस देश को तेजी से विकास करना है, उसे अपने यहां बिजली उत्पादन बढ़ाना ही होगा. इसमें सबसे सफल वही देश होंगे, जो स्वच्छ ऊर्जा में आगे रहेंगे. इसलिए हमारी Government स्वच्छ ऊर्जा के अभियान को जनआंदोलन बनाकर आगे बढ़ा रही है.

डीकेपी/