गोड्डा: पुलिस ने 24 घंटे के अंदर बुजुर्ग महिला हत्याकांड का किया खुलासा, दामाद गिरफ्तार

गोड्डा, 23 अक्टूबर . Jharkhand के गोड्डा जिले के बोआरीजोर थाना क्षेत्र में बुजुर्ग महिला की हत्या के मामले का Police ने 24 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए मृतका के दामाद को गिरफ्तार कर लिया है. Police के अनुसार, आरोपी ने जुर्म स्वीकार कर लिया है.

गोराडीह गांव की रहने वाली 65 वर्षीय सोना भानु खातून की 21 अक्टूबर की रात को उनके घर में धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. उस वक्त वह अपनी चार साल की पोती के साथ घर में अकेली सो रही थी. देर सुबह तक दरवाजा नहीं खुलने पर पड़ोसियों ने झांककर देखा तो महिला मृत अवस्था में पड़ी थी. उनके गले पर तेज धारदार हथियार से वार के गहरे निशान थे.

घटना की सूचना मिलते ही बोआरीजोर थाने के प्रभारी आशीष कुमार यादव Police बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की. वरिष्ठ Police अधीक्षक के निर्देश पर विशेष जांच दल का गठन किया गया. जांच के दौरान संदेह के आधार पर मृतका के दामाद सकरुद्दीन को हिरासत में लिया गया, जो उसी गांव का रहने वाला है.

महागामा अनुमंडल के एसडीपीओ चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि पूछताछ के दौरान सकरुद्दीन ने अपना अपराध कबूल कर लिया. उसने बताया कि उसकी पत्नी कुछ महीने पहले उसे छोड़कर चली गई थी और उसका मानना था कि इसके पीछे उसकी सास की भूमिका थी. इसी रंजिश में उसने गुस्से में आकर सास की हत्या कर दी.

Police ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल हथियार भी बरामद कर लिया है. अधिकारियों ने बताया कि मामले में साक्ष्य जुटा लिए गए हैं और आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

एसएनसी/डीकेपी