‘भगवान ही जानते हैं कि वह क्या कर रहे हैं’, अहमदाबाद विमान हादसे पर बोले राम गोपाल वर्मा

Mumbai , 13 जून . फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा ने Gujarat के Ahmedabad में Thursday को हुए विमान हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि “केवल भगवान ही जानते हैं कि वह क्या कर रहे हैं”.

एयर इंडिया की फ्लाइट एआई 171 Ahmedabad से लंदन के लिए उड़ान भरते ही दुर्घटनाग्रस्त हो गई. चालक दल के सदस्यों समेत विमान में 242 लोग सवार थे, जिनमें से केवल एक व्यक्ति जीवित बचा है. हाल के दिनों में कुछ दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं घटी हैं जिन्होंने सभी को अंदर से हिलाकर रख दिया है.

इस दुखद हादसे और हालिया घटनाक्रमों के बारे में राम गोपाल वर्मा ने अपने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं. उन्होंने पोस्ट में लिखा, “भगवान ही जानते हैं कि भगवान क्या कर रहे हैं?” उन्होंने पहलगाम हमले पर बात करते हुए कहा, “आप छुट्टियां मनाने किसी खूबसूरत जगह पर जाते हैं और आतंकवादी आपको गोली मार देते हैं.”

गत 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 26 निर्दोष पर्यटकों की हत्या कर दी थी, जिसमें मुख्य रूप से हिंदू पर्यटक शामिल थे. Pakistan स्थित आतंकवादी समूह लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) की शाखा ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (टीआरएफ) ने हमले की जिम्मेदारी ली.

हमले का बदला लेने के लिए भारतीय सशस्त्र बलों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया, जिसमें Pakistan और Pakistan के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर (पीओजेके) में आतंकवादी ढांचों पर हमला किया गया.

Bengaluru में चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ की ओर इशारा करते हुए ‘Government राज’ के निर्माता ने शेयर किया, “आप ट्रॉफी परेड में जश्न मनाने जाते हैं और लोग भगदड़ में मर जाते हैं.”

उल्लेखनीय है कि 4 जून को चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स Bengaluru की पहली आईपीएल जीत का जश्न मनाने के लिए आयोजित कार्यक्रम के दौरान स्टेडियम के बाहर भगदड़ में 11 लोगों की जान चली गई थी.

राम गोपाल वर्मा ने Ahmedabad में हुई विमान दुर्घटना पर भी दुख व्यक्त करते हुए कहा, “आप विमान में उड़ते हैं और विमान दुर्घटनाग्रस्त हो जाता है.”

एनएस/एकेजे