भगवान भरोसे कानून व्यवस्था, मार्केटिंग करने में व्यस्त हैं नेता: पप्पू यादव

Patna, 2 अगस्त . बिहार के पूर्णिया Lok Sabha क्षेत्र से सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने बिहार की कानून-व्यवस्था और बाढ़ की स्थिति पर राज्य Government पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि यहां लोगों की समस्याओं से किसी को कुछ भी लेना देना नहीं है.

Saturday को मीडिया से बातचीत के दौरान पप्पू यादव ने कहा कि जब Patna में बाढ़ आई थी, तब कोई नेता सामने नहीं आया. संसद में इस मुद्दे को उठाने की कोशिश की, माइक तुरंत बंद करवा दिया गया. उन्होंने नेताओं पर आरोप लगाया कि वे केवल Chief Minister या Prime Minister बनने की योजनाओं में व्यस्त हैं और जनता की समस्याओं से उन्हें कोई मतलब नहीं. “अब सब कुछ मार्केटिंग का खेल बन गया है, जहां किसी को इस बात की परवाह नहीं कि लोग जीते हैं या मरते हैं.”

पप्पू यादव ने राहुल गांधी के उस बयान का समर्थन किया, जिसमें राहुल ने वोटर लिस्ट में गड़बड़ी और चुनावी प्रक्रिया पर सवाल उठाए थे. पप्पू यादव ने इस पर सहमति जताते हुए कहा कि वोटर लिस्ट की पारदर्शिता पर सवाल उठना जायज है, क्योंकि यह सार्वजनिक संपत्ति है और सभी पार्टियों को इसे देखने का अधिकार है.

उन्होंने आरोप लगाया, “बिहार में पूर्णिया से 2.78 लाख और Patna से 3.5 लाख वोट काटे गए. साथ ही, एक महीने में 22 लाख लोगों के मरने, 35 लाख लोगों के गायब होने और 7 लाख डुप्लिकेट नामों की बात सामने आई.”

पप्पू यादव ने दावा किया कि अगर ऐसा था तो चुनाव आयोग ने 16 साल में गड़बड़ी क्यों नहीं पकड़ी? अगर फर्जी वोटर लिस्ट के आधार पर हम लोग चुनाव जीत गए हैं तो Lok Sabha भंग कर दोबारा चुनाव कराए जाने चाहिए.

सांसद ने आगे Maharashtra और दिल्ली में भी चुनावी गड़बड़ियों का आरोप लगाया, जहां भाजपा-एनडीए ने कथित तौर पर पिछले दरवाजे से जीत हासिल की. उन्होंने एनडीए की मानसिकता को लुटेरों जैसी करार दिया और चेतावनी दी कि संसद को चलने नहीं दिया जाएगा.

Prime Minister मोदी की ओर से किसानों को 20वीं किस्त जारी करने पर पप्पू यादव ने कहा कि किसानों का हक उन्हें मिलना चाहिए.

डीकेएम/केआर