पंजाब और छत्तीसगढ़ को 5-5 करोड़ रुपए की सहायता देगी गोवा सरकार

New Delhi, 7 सितंबर . पंजाब और छत्तीसगढ़ में आई बाढ़ के बीच गोवा Government ने दोनों प्रदेशों के लिए मदद की घोषणा की है. गोवा Government की ओर से पंजाब और छत्तीसगढ़ को 5-5 करोड़ रुपए की सहायता राशि दी जाएगी.

गोवा के Chief Minister डॉ. प्रमोद सावंत ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “हाल ही में आई प्राकृतिक आपदा ने छत्तीसगढ़ और पंजाब में भारी तबाही मचाई है. संकट की इस घड़ी में गोवा Government और जनता इन राज्यों के हमारे भाइयों और बहनों के साथ एकजुटता से खड़ी है. Chief Minister राहत कोष से हम राहत, बचाव और पुनर्वास कार्यों में सहायता के लिए छत्तीसगढ़ और पंजाब को 5-5 करोड़ रुपए जारी कर रहे हैं. इस चुनौती से निपटने के लिए एकजुट राष्ट्र के प्रयासों में गोवा हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है.“

Madhya Pradesh के Chief Minister मोहन यादव ने भी छत्तीसगढ़ के लिए 5 करोड़ रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि अतिवृष्टि के कारण छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में आई बाढ़ से जन-धन की क्षति हुई है. पड़ोसी राज्य होने के नाते हमारा दायित्व है कि हर संभव सहायता पहुंचाएं. इसी क्रम में Madhya Pradesh Government की ओर से 5 करोड़ की राशि एवं आवश्यक राहत सामग्री भेजी जा रही है. इस आपदा की घड़ी में Madhya Pradesh, छत्तीसगढ़ के साथ दृढ़ता से खड़ा है और आवश्यकता पड़ने पर हरसंभव सहयोग प्रदान करेगा.

मोहन यादव का धन्यवाद करते हुए छत्तीसगढ़ के Chief Minister विष्णु देव ने कहा कि आपके इस सौजन्य के लिए हृदय से धन्यवाद. Madhya Pradesh और छत्तीसगढ़ न केवल पड़ोसी राज्य हैं, अपितु आत्मीय बंधन से जुड़े परिवार की तरह हैं. आपदा की घड़ी में आपका यह सहयोग निश्चित ही बस्तर संभाग के हमारे प्रभावित जनों को संबल प्रदान करेगा.

दूसरी ओर पंजाब में आई विनाशकारी बाढ़ को लेकर दिल्ली भाजपा की ओर से 52 ट्रकों में राहत सामग्री रवाना की गई.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा, “Prime Minister Narendra Modi के मार्गदर्शन में ‘प्राकृतिक आपदा’ की इस कठिन घड़ी में दिल्ली भाजपा संगठन द्वारा सेवा के दायित्व का पालन करते हुए पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए 52 ट्रकों में राहत सामग्री रवाना की गई. पंजाब प्रदेश के लोगों पर भयंकर प्राकृतिक आपदा आई है, प्राकृतिक आपदाओं पर किसी का बस नहीं चलता, परन्तु ऐसे समय में मदद का हाथ बढ़ाना ही सच्ची मानवता है. भाजपा Government और संगठन यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि लोगों तक तुरंत राहत पहुंचे और उनकी समस्याओं का निवारण हो सके.”

डीकेएम/डीकेपी