पणजी, 26 अगस्त . गोवा अग्निशमन सेवा कर्मियों ने शनिवार को उत्तरी गोवा के मापुसा में एक कुएं में गिरी 14 वर्षीय लड़की को बचाया.
मापुसा फायर सर्विस के एक अधिकारी ने को बताया कि शाम को एक कॉल मिलने के बाद वे घटनास्थल पर पहुंचे. फायर फाइटर प्रवीण गांवकर ने लड़की को बचाया.
अधिकारी ने कहा, “उत्तर प्रदेश की मूल निवासी 14 वर्षीय लड़की वर्तमान में मापुसा में रहती है. कुआं लगभग 45 फीट गहरा था. कुएं में पानी का स्तर लगभग 20 फीट था.”
अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि बच्ची कुएं में कैसे गिरी.
–
एकेजे