![]()
New Delhi, 24 नवंबर . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने दिल्ली में ‘इंडिया गेट’ के पास विरोध प्रदर्शन पर कहा कि आंदोलन करना संवैधानिक और लोकतांत्रिक अधिकार है, लेकिन निर्दोषों की हत्या करने वाले हत्यारों और नक्सलियों का महिमामंडन करना घिनौना अपराध है.
भाजपा नेता तरुण चुघ ने से बातचीत में कहा, “अर्बन नक्सल और वामपंथी, India विरोधी विदेशी टूलकिट के माध्यम से देश में नफरत फैलाने की साजिश रच रहे हैं.” उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि Naxalite, माओवादी और आतंकवादी कहीं भी छिप जाएं, उनकी हिंसक विचारधारा का सफाया तय है.
उन्होंने कहा, “नक्सलियों के पास सिर्फ दो विकल्प हैं. वे हथियार त्यागकर मुख्य विचारधारा में लौटकर आएं या सुरक्षाबलों की गोलियों का सामना करने के लिए तैयार रहें. किसी भी हत्यारे, Naxalite और आतंकवादी को बख्शा नहीं जाएगा.”
टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर के ‘बाबरी मस्जिद’ के ऐलान पर भाजपा नेता ने कहा, “देश की जनता ऐसी संरचनाओं को कभी बर्दाश्त नहीं करेगी. विदेशी हमलावर, हत्यारा और India की संस्कृति का नाश का सपना लेकर धार्मिक स्थलों को तबाह करने वाले बाबर के नाम पर मस्जिद बनाने का विचार India के करोड़ों नागरिकों के जख्मों पर नमक छिड़कने जैसा है.”
उन्होंने कहा कि यह विचार जिहादी मानसिकता से ग्रस्त है. टीएमसी के नेता तुष्टिकरण की राजनीति और वोटबैंक को खुश करने के लिए ऐसी बयानबाजी कर रहे हैं.
Prime Minister मोदी पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव की टिप्पणी को लेकर भी तरुण चुघ ने जवाब दिया. उन्होंने कहा, “Prime Minister मोदी के विजन पर बात करने की बजाय और ‘विकसित भारत’ के संकल्प पर चलने की बजाय अखिलेश यादव अपनी हताशा, निराशा और कुंठित मानसिकता से ग्रस्त होकर व्यक्तिगत टिप्पणी करते हैं.”
तरुण चुघ ने कहा, “Prime Minister मोदी ने पिछले 11 साल में India की उपस्थिति विश्व के मंच और हर मोर्चे पर मजबूती से रखी है. India को एक शक्ति के रूप में उभारा है. India दुनिया की चौथी सबसे बड़ी आर्थिक महाशक्ति है. यह दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली आर्थिक शक्ति बन गया है. आज India हथियार खरीदने वाला नहीं, हथियार बेचने वाला देश बना है. India विश्व से भीख मांगने वाला देश नहीं, पूरे विश्व में मानवता के साथ खड़ा रहने वाला राष्ट्र है.”
उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव जैसे नेता पीएम मोदी के लिए गलत शब्द बोल रहे हैं, लेकिन सभी का हाल वही होगा, जिस तरह बिहार की जनता ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का किया है.
–
डीसीएच/