पेइचिंग में ‘वैश्विक महिला विकास सहयोग और विनिमय प्रशिक्षण बेस’ का अनावरण

बीजिंग, 30 अप्रैल . चीनी महिला महासंघ और चीनी अंतर्राष्ट्रीय विकास सहयोग एजेंसी ने पेइचिंग में “वैश्विक महिला विकास सहयोग और विनिमय प्रशिक्षण बेस” का संयुक्त अनावरण किया.

इस प्रशिक्षण बेस की स्थापना का उद्देश्य विकासशील देशों के लिए महिलाओं की क्षमता विकास, उच्च-स्तरीय अध्ययन यात्रा, विदेशी सहायता प्रशिक्षण आदि परियोजनाओं को तैयार करना है. प्रशिक्षण बेस विकासशील देशों के साथ महिलाओं के विकास को बढ़ाने में चीन के अनुभव को साझा करेगा. साथ ही ऐसा मंच तैयार करेगा, जिससे महिलाओं के विकास को सशक्त बनाया जा सकेगा, महिलाओं के विकास को बढ़ाया जाएगा और महिलाओं के बीच आदान-प्रदान एवं सहयोग मजबूत होगा.

बताया जाता है कि चीनी अंतर्राष्ट्रीय विकास सहयोग एजेंसी सभी पक्षों के साथ महिलाओं के प्रशिक्षण को बढ़ाने और महिलाओं की भलाई में सुधार के लिए परियोजनाएं चलाएगी. साथ ही महिलाओं के लिए वैश्विक सहयोग, आदान-प्रदान व प्रशिक्षण को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने में इस प्रशिक्षण बेस का समर्थन करने के लिए और अधिक संसाधन जुटाए जाएंगे.

संबंधित गतिविधियों की एक श्रृंखला को संचालित करने के लिए यह प्रशिक्षण बेस चीन महिला कॉलेज (चीन महिला महासंघ की संवर्ग प्रशिक्षण अकादमी) पर निर्भर करेगा. वर्ष 2013 से, चीन महिला कॉलेज ने दीर्घकालिक व अल्पकालिक परियोजनाओं और “महिला नेतृत्व एवं सामाजिक विकास” अंतर्राष्ट्रीय मास्टर डिग्री कार्यक्रम की मेजबानी करके 100 देशों के लगभग 1,300 छात्रों को प्रशिक्षित किया है.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)