New Delhi, 12 जुलाई . गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स के खिलाफ ग्लोबल सुपर लीग-2025 के चौथे मैच में 66 रन से बड़ी जीत दर्ज की. सीजन की अपनी पहली जीत के साथ वॉरियर्स की टीम अंकतालिका में शीर्ष पायदान पर पहुंच गई है.
गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने सीजन का अपना पहला मैच रंगपुर राइडर्स के खिलाफ खेला, जिसमें उसे आठ रन से हार झेलनी पड़ी थी. वहीं, सीजन में लगातार दूसरी हार के साथ सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स पांच टीमों के बीच सबसे निचले पायदान पर पहुंच गई है.
गुयाना में खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वॉरियर्स की टीम ने छह विकेट खोकर 158 रन बनाए. टीम 32 के स्कोर तक अपने दो विकेट गंवा चुकी थी. यहां से रहमानुल्लाह गुरबाज ने ज्वेल एंड्रयू के साथ तीसरे विकेट के लिए 84 रन की साझेदारी करते हुए टीम को संकट से निकाल दिया.
‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रहमानुल्लाह गुरबाज ने 47 गेंदों में दो छक्कों और तीन चौकों के साथ 58 रन की पारी खेली, जबकि ज्वेल एंड्रयू 29 गेंदों में 45 रन बनाकर आउट हुए.
इनके अलावा, शेरफेन रदरफोर्ड ने नाबाद 16 रन बनाए, जबकि शिमरोन हेटमायर ने 12 रन का योगदान टीम के खाते में दिया.
विपक्षी टीम की ओर से मैथ्यू फोर्ड और एंगस को दो-दो सफलताएं हाथ लगीं. वहीं, ब्लेयर टिकनर ने एक विकेट निकाला.
इसके जवाब में सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स की टीम 14.2 ओवरों में महज 92 रन पर सिमट गई. इस टीम के लिए विल यंग ने सर्वाधिक 26 रन बनाए, जबकि मैथ्यू फोर्ड ने 24 और एंगस ने 11 रन का योगदान टीम के खाते में दिया. इनके अलावा कोई अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका.
वॉरियर्स की ओर से कप्तान इमरान ताहिर ने सर्वाधिक चार विकेट झटके, जबकि ड्वेन प्रिटोरियस को तीन विकेट हाथ लगे. इनके अलावा डेविड विसे ने दो विकेट चटकाए.
–
आरएसजी/