वैश्विक नेटिजनों ने चीन सरकार के प्रभावी शासन की प्रशंसा की

बीजिंग, 9 मार्च . पिछले एक साल में चीन का जीडीपी 1,349 खरब युआन रहा, जिसकी वृद्धि दर पांच प्रतिशत है. यह वृद्धि दर दुनिया की मुख्य आर्थिक शक्तियों में अग्रिम है. चीन में व्यापक रूप से नागरिकों को बेहतर हो रही अर्थव्यवस्था से लाभ मिला है.

हाल में चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी) ने दुनिया के 41 देशों के 25,883 नेटिजनों के बीच सर्वेक्षण किया. उनमें 84.3 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने चीन में नागरिकों को केंद्र बनाने की विकास विचारधारा और चीन सरकार के प्रभावी शासन की प्रशंसा की.

सर्वेक्षण के अनुसार, 92.3 प्रतिशत वैश्विक उत्तरदाताओं ने चीन की मजबूत आर्थिक ताकत की प्रशंसा की. वहीं, 81.3 फीसदी उत्तरदाताओं को चीनी अर्थव्यवस्था के दीर्घकालिक बेहतर विकास में पूर्ण विश्वास है. इसके अलावा, 89.2 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने विश्व अर्थव्यवस्था में चीन के उत्कृष्ट योगदान की प्रशंसा की.

स्थिर आर्थिक स्थिति से नागरिक जीवन की गारंटी सुनिश्चित की गई. वर्ष 2024 में चीन में रोजगार की स्थिति और चीजों की कीमत स्थिर बनी रही. शहरों और कस्बों में नई नौकरियों की संख्या एक करोड़ 25 लाख 60 हजार थी और निवासियों की प्रति व्यक्ति प्रयोज्य आय में वास्तविक रूप से 5.1 फीसदी की वृद्धि हुई. इसके साथ, अनिवार्य शिक्षा, बुनियादी पेंशन, बुनियादी चिकित्सा बीमा और सामाजिक राहत आदि की गारंटी मजबूत की गई. वैश्विक नेटिजनों ने सर्वेक्षण में चीन सरकार के प्रभावी शासन की प्रशंसा की.

उधर, 71.7 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने कहा कि चीनी लोगों की आय में लगातार बढ़ोतरी हो रही है जबकि 73.9 फीसदी उत्तरदाताओं का मानना है कि चीनी लोगों के जीवन की गुणवत्ता बेहतर होती जा रही है. वहीं, 60.6 प्रतिशत उत्तरदाताओं के विचार में चीन में गरीब लोगों की संख्या काफी हद तक कम हुई. उत्तरदाताओं में 79.5 प्रतिशत ने कहा कि चीन में शिक्षा की गुणवत्ता लगातार उन्नत हो रही है. 59.7 फीसदी उत्तरदाराओं का मानना है कि चीन में प्राकृतिक वातावरण बेहतर हो रहा है. वहीं, 91.9 प्रतिशत उत्तरदाताओं के विचार में आधुनिकीकरण बढ़ाने की प्रक्रिया में चीन प्रकृति का सम्मान करता है, प्रकृति का अनुसरण करता है और प्रकृति की रक्षा करता है. इससे मनुष्य और प्रकृति के साथ सामंजस्यपूर्ण अस्तित्व साकार हुआ.

गौरतलब है कि उत्तरी अमेरिका, यूरोप, अफ्रीका, ओशिनिया, दक्षिण पूर्व एशिया, पूर्वी एशिया, दक्षिण एशिया, मध्य एशिया और मध्य पूर्व क्षेत्र के नेटिजनों ने सीएमजी के अधीनस्थ सीजीटीएन और चीनी रनमिन विश्वविद्यालय के दो सर्वेक्षणों में भाग लिया. उत्तरदाता अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस और जापान जैसे विकसित देशों के साथ ब्राजील, केन्या, मैक्सिको और इंडोनेशिया जैसे विकासशील देशों से भी हैं.

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एकेजे/