बीजिंग, 23 सितंबर . चीन के चच्यांग प्रांत के हांगचो शहर में ‘वैश्विक मेयर संवाद’ और ‘नौवां हांगचो अंतर्राष्ट्रीय सिस्टर सिटी’ का मेयर फोरम 25 सितंबर को आयोजित होगा.
15 देशों और क्षेत्रों के 24 शहरों के मेयर या प्रतिनिधि और चीन स्थित विदेशी राजनयिक इसमें भाग लेंगे. बताया जाता है कि हांगचो में तीन विश्व सांस्कृतिक विरासत मौजूद हैं, यानी कि वेस्ट लेक, महान नहर और ल्यांगचू प्राचीन शहर के खंडहर.
अपने गहन सांस्कृतिक विरासत, तेजी से बढ़ती डिजिटल अर्थव्यवस्था और अच्छे व्यापारिक वातावरण के सहारे हांगचो के 31 अंतर्राष्ट्रीय सहयोगी शहर हैं और 42 विदेशी शहरों के साथ मित्रवत आदान-प्रदान संबंध स्थापित हो चुके हैं.
मेयर मंच के दौरान चीन और विदेशों के मेयर शहरी शासन और अनवरत विकास के विषय पर गहन रूप से विचार-विमर्श करेंगे और उन्नत अनुभव साझा करेंगे. इसके साथ “शहर व डिजिटल वास्तविकता का एकीकरण” और “शहर व हरित विकास” के विषय पर दो उप मंचों का आयोजन भी किया जाएगा. संबंधित प्रतिनिधि और विशेषज्ञ भविष्य में शहर के विकास की चर्चा करेंगे.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/