अहमदाबाद विमान दुर्घटना पर दुनियाभर में शोक, वैश्विक नेताओं ने जताया दुख

New Delhi, 12 जून . Ahmedabad एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट एआई171 के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर से दुनियाभर में शोक की लहर दौड़ गई है. विमान में 240 से अधिक यात्री सवार थे. यह हादसा शहर के मेघानीनगर इलाके के पास हुआ.

ब्रिटेन के Prime Minister कीर स्टार्मर ने इस दुर्घटना को “विनाशकारी दृश्य” बताते हुए गहरा दुख व्यक्त किया. उन्होंने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “Ahmedabad में लंदन जा रहे विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर बेहद दुखद है. इस विमान में कई ब्रिटिश नागरिक सवार थे. मैं लगातार स्थिति की जानकारी ले रहा हूं. मेरी संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिजनों के साथ हैं.”

विमान में कम से कम 169 भारतीय और 53 ब्रिटिश नागरिक सवार थे और यह लंदन के गैटविक हवाई अड्डे की ओर जा रहा था.

ब्रिटेन के रक्षा मंत्री डेविड लैमी ने भी हादसे पर गहरी संवेदना व्यक्त की. उन्होंने कहा, “Ahmedabad में हुए इस भीषण विमान हादसे की खबर से बेहद दुखी हूं. सभी प्रभावित लोगों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं. यूके सरकार स्थानीय भारतीय अधिकारियों के साथ मिलकर तथ्य जुटाने और सहायता पहुंचाने में जुटी है.”

ब्रिटिश कंज़र्वेटिव पार्टी की सांसद प्रीति पटेल ने यूके सरकार से अपील की कि वह Government of India के साथ मिलकर ब्रिटिश परिवारों को मदद पहुंचाए.

उन्होंने कहा, “Ahmedabad में हुए विमान हादसे से प्रभावित सभी लोगों के लिए मेरी प्रार्थनाएं हैं. यह हादसा उन परिवारों के लिए अत्यंत चिंता का विषय है, जिनके प्रियजन विमान में सवार थे. सरकार को तत्काल भारतीय अधिकारियों के साथ मिलकर ब्रिटिश नागरिकों की मदद करनी चाहिए.”

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने भी इस दुखद हादसे पर गहरी संवेदना व्यक्त की. उन्होंने कहा, “भारत में हुए यात्री विमान हादसे की भयावह खबर मिली है. Prime Minister Narendra Modi और भारत की जनता के प्रति मेरी गहरी संवेदना. हम भारत, यूके, पुर्तगाल और कनाडा के पीड़ितों के साथ हैं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.”

भारत में रूस के राजदूत डेनिस अलिपोव ने भी हादसे को “भीषण त्रासदी” बताया और कहा, “Ahmedabad से दिल दहला देने वाली खबर आ रही है. पीड़ितों के परिजनों, भारत की जनता और सरकार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है.”

डीएससी/एबीएम