पिछड़े राज्यों को अतिरिक्त संसाधन देना लोकतंत्र के लिए हितकारी : मंत्री जेपी दलाल

भिवानी, 25 जुलाई . हरियाणा के वित्त मंत्री जेपी दलाल ने बजट पर अपनी प्रतिकिया दी. उन्होंने कहा कि जो प्रदेश या राज्य विकास की दौड़ में पीछे छूट गया है, उसे अतिरिक्त संसाधन देना लोकतंत्र के हित में है.

जेपी दलाल गुरुवार को भिवानी में चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय के 11वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे.

इस दौरान उन्होंने मीडिया से बजट पर बात की. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार दीर्घकालिक बजट देश के सामने प्रस्तुत करती है. शिक्षा, स्वास्थ्य, इन्फ्रास्ट्रक्चर, किसान, महिला सुरक्षा इन सब पर हमारी सरकार का विशेष ध्यान है. आज देश की जीडीपी तेजी से आगे बढ़ रही है. भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में जल्द ही शामिल हो जाएगा. रोजगार के साधन उत्पन्न हो रहे हैं. नए-नए स्कूल और कॉलेज का निर्माण किया जा रहा है. प्रधानमंत्री जी की परिकल्पना थी कि हवाई चप्पल पहनने वाला व्यक्ति हवाई यात्रा करे. इसके लिए नए हवाई अड्डों का निर्माण किया जा रहा है. हिसार को नया हवाई अड्डा मिला है जिससे शहर का कायाकल्प होगा.

वंदे भारत ट्रेन का विस्तार तेजी से किया जा रहा है. गरीबों को घर बैठे मुफ्त राशन की सुविधा मुहैया कराई जा रही है. किसानों के उद्धार के लिए भी हमारी सरकार प्रमुखता से कार्य कर रही है.

इस दौरान भाजपा नेता ने कांग्रेस पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि विपक्ष दुष्प्रचार फैला रहा है. बजट में सभी राज्य का ध्यान रखा गया है. जो प्रदेश या राज्य विकास की दौड़ में पीछे छूट गया है, उसे अतिरिक्त संसाधन देना लोकतंत्र के हित में है.

सभी को पता है कि बिहार विकास की दृष्टि से कमजोर राज्य है. पीएम मोदी पिछड़े राज्यों को विकसित करने के लिए हमेशा ध्यान देते हैं. वो चाहते हैं कि सारा देश समान गति के साथ आगे बढ़े और अमीर-गरीब के बीच जो खाई है वो खत्म हो.

कांग्रेस की ‘हरियाणा मांगे हिसाब यात्रा’ पर जेपी दलाल ने कहा कि भाजपा हर रोज जनता को अपने काम का हिसाब देती है. जनता हिसाब कांग्रेस से मांग रही है कि उन्होंने अपने कार्यकाल में क्या किया था ?

कांग्रेस सरकार गरीब के बच्चों का हक नेताओं के फेल होने वाले बच्चों को देती थी. हरियाणा की जनता इन चीजों को कभी नहीं भूलेगी. जनता अब ऐसी सरकार को मौका नहीं देगी जो सारा विकास सिर्फ एक ही शहर में करती हो.

ईडी की कार्रवाई पर उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार मामले पर ईडी पहले भी कार्रवाई करती रही है और आगे भी करती रहेगी. जब कोई अपराध करता है तो जांच ऐजेंसी अपना काम करती है. कांग्रेस को अपने लोग से कहना चाहिए कि वो भ्रष्टाचार से दूर रहे.

एसएम/