एलजी मुलाकात का समय दें और बस मार्शलों को बहाल करें: आम आदमी पार्टी

नई दिल्ली, 3 अक्टूबर . आम आदमी पार्टी (आप) के विधायकों ने दिल्ली के एलजी से गुरुवार को बस मार्शल के मुद्दे को सुलझाने के लिए मिलने का समय मांगा था, जो उन्हें नहीं मिला. इस मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी के विधायक दिल्ली के एलजी को घेरते हुए दिखाई दे रहे हैं.

पार्टी के विधायक दिलीप पांडे, कुलदीप कुमार और संजीव झा ने बताया कि बस मार्शल के मुद्दे को हल करने के लिए विधानसभा में मंत्री सौरभ भारद्वाज की अपील पर एलजी से मिलने का समय मांगा गया था, लेकिन, समय नहीं मिला.

उन्होंने कहा कि मंत्री सौरभ भारद्वाज ने एलजी से इसके लिए पत्र लिखकर समय भी मांगा था. लेकिन, अभी तक एलजी ने कोई समय नहीं दिया है. इन 10,000 बस मार्शलों के पीछे इनका पूरा परिवार खड़ा है. बस मार्शल से जुड़े विधानसभा में पास हुए प्रस्ताव पर भाजपा भी सहमत हुई थी.

दिलीप पांडे ने आरोप लगाया कि अब भाजपा यू-टर्न नहीं ले. हमारी एलजी से गुजारिश है कि दीपावली से पहले उन्हें बहाल कर दीजिए ताकि वह भी अपने परिवार के साथ खुशी से त्योहार मना पाएं. भाजपा की झूठ की राजनीति एक बार फिर से बेनकाब हो गई है. बस मार्शल एक साल से भी ज्यादा समय से सड़कों पर बैठे हुए हैं. इन बस मार्शलों की बहाली के लिए एलजी से मिलने के प्रस्ताव पर भाजपा भी सहमत थी. लेकिन, इसके बावजूद एलजी साहब की तरफ से मिलने का समय नहीं दिया गया.

उन्होंने कहा है कि हम उम्मीद करते हैं कि एलजी बस मार्शलों की बहाली को लेकर होनी वाली बैठक के लिए समय देंगे. हम चाहते हैं कि 10,000 से ज्यादा बस मार्शल और उनके परिवार राजनीति के शिकार ना हों.

आप विधायकों ने कहा कि बस मार्शलों की बहाली के लिए जो भी काम किए जा सकते थे, वो हमारी पार्टी और सरकार ने किए हैं. विधानसभा में प्रस्ताव भी पास कराया. लेकिन, भाजपा अब अपने किए वादे से मुकर रही है. विधानसभा से कोई प्रस्ताव पास होकर जाता है तो वह आधिकारिक होता है और उसे लेकर एलजी को समय देना चाहिए. लेकिन, उन्होंने नहीं दिया. हम चाहते हैं कि एलजी समय दें और बस मार्शलों को बहाल करें.

पीकेटी/एबीएम