Tuesday , 26 September 2023

गीतांजलि मिश्रा अपने चचेरे भाई को बाधेंगी राखी, रक्षाबंधन पर बनाएंगी खास खीर

मुंबई, 29 अगस्त . एक्ट्रेस गीतांजलि मिश्रा, जो हाल ही में टीवी शो ‘हप्पू की उलटन पलटन’ में मुख्य किरदार में नजर आ रही हैं, रक्षा बंधन के त्योहार के लिए पूरी तरह तैयार हैं. 

गीतांजलि ने बताया कि वह अपने चचेरे भाई राजकुमार के साथ त्योहार मनाने का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं. हर रक्षाबंधन पर उनके भाई राजकुमार उनके घर आते हैं और वह उनकी कलाई पर राखी बांधती हैं.

गीतांजलि ने कहा, “वह एक बड़े भाई की तरह हैं, जिनसे मैं हमेशा सलाह लेती हूं और अपनी भावनाएं साझा करती हूं. इस साल, मैं उनके दोबारा आने का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं. मैं उनकी पसंदीदा मिठाई ‘सूजी की खीर’ का कटोरा लेकर उनका स्वागत करने के लिए बहुत उत्साहित हूं. इस खीर को बनाना एक परंपरा बन गई है, और बदले में, वह मुझे ढेर सारी चॉकलेट खिलाता है.”

उन्होंने आगे बताया, “हम दोनों को मिठाइयां बहुत पसंद हैं, जिससे हमारी परंपरा और भी आनंदमय हो गई है. इतना ही नहीं वह मुझे खूबसूरत साड़ियों या कुर्ते भी गिफ्ट करता है. मैं यह देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकती कि उन्होंने मेरे लिए इस बार क्या चुना है. मैं प्रार्थना करती हूं कि हमारा बंधन खुशी, समझ और अंतहीन प्यार से भरा रहे.”

‘हप्पू की उलटन पलटन’ सोमवार से शुक्रवार एंड टीवी पर प्रसारित होता है.

पीके/एबीएम

Check Also

‘तितली’ में मेघा प्रसाद की एंट्री, मनोवैज्ञानिक का निभाएंगी किरदार

मुंबई, 13 सितंबर . एक्ट्रेस मेघा प्रसाद, जिन्होंने लव स्टोरी ड्रामा ‘तितली’ में एंट्री की …