कर्नाटक में 12वीं के बोर्ड नतीजों में लड़कियों मारी बाजी

बेंगलुरु, 10 अप्रैल . कर्नाटक स्कूल परीक्षा एवं मूल्यांकन बोर्ड (केएसईएबी) ने बुधवार को दूसरे वर्ष के प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेज (कक्षा 12) के छात्रों के बोर्ड परिणामों की घोषणा की. परीक्षा में 81.15 फीसदी छात्र पास हुए हैं.

लड़कियों ने 84.87 प्रतिशत सफलता के साथ लड़कों को पछाड़ दिया. परीक्षा देने वाले 76.98 फीसदी लड़के पास हुए हैं.

केएसईएबी की चेयरपर्सन एन. मंजुश्री ने नतीजों की घोषणा की. दक्षिण कन्नड़ का परिणाम (97 प्रतिशत) सबसे अच्छा रहा. उडुपी ने 96.80 प्रतिशत के साथ दूसरा और उत्तर कर्नाटक में स्थित तथा पिछड़े क्षेत्रों में से एक माने जाने वाले विजयपुरा जिले ने 94.89 प्रतिशत के साथ तीसरा स्थान हासिल किया. गडग जिला अंतिम स्थान पर रहा.

साइंस स्ट्रीम में, हुबली की विद्यालक्ष्मी 600 में से 598 अंकों के साथ टॉपर बनी हैं. आर्ट्स स्ट्रीम में तीन छात्रों – बेंगलुरु के एनएमकेआरवी कॉलेज की डी. मेधा, विजयपुरा जिले के एनएसपीयू कॉलेज के वेदांत नवी और बेल्लारी के कोट्टूर की कविता बी.वी. – ने 600 में से 596 अंक हासिल कर पहला रैंक साझा किया है. कॉमर्स स्ट्रीम में तुमकुरु शहर की ज्ञानवी 600 में से 597 अंक हासिल कर पहले स्थान पर रहीं.

शहरी क्षेत्र के 81.10 फीसदी और ग्रामीण क्षेत्र के 81.31 फीसदी छात्र परीक्षा में सफल हुए हैं. कन्नड़ माध्यम के 70.41 प्रतिशत छात्र और अंग्रेजी माध्यम के 87.40 प्रतिशत छात्र परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं.

बोर्ड परीक्षाएं 1 से 22 मार्च के बीच आयोजित की गई थीं. राज्य भर में लगभग 6.9 लाख छात्रों ने परीक्षा दी जिनमें 3.3 लाख लड़के और 3.6 लाख लड़कियां थीं.

एकेजे/