कारगिल विजय दिवस पर सीमावर्ती गांव की लड़कियों ने दिखाया दम

अखनूर, 13 जुलाई . 25वें करगिल विजय दिवस के मौके पर भारतीय सेना ने देश के अंतिम सीमावर्ती गांव पल्लनवाला सेक्टर में लड़कियों के लिए एक एयर राइफल और पिस्टल प्रतियोगिता का आयोजन किया. इस प्रतियोगिता के दौरान, भाग लेने वाली लड़कियों को हथियार चलाने और निशाना लगाने की बुनियादी बातें सिखाई गई.

इस पहल का मुख्य उद्देश्य लड़कियों में आत्मविश्वास और आत्मरक्षा की भावना जगाना, साथ ही उन्हें भविष्य में देश की रक्षा में भाग लेने के लिए प्रेरित करना था. इस प्रतियोगिता से पहले सात दिनों की ट्रेनिंग दी गई थी, जिसमें लड़कियों ने निशाना लगाने का अभ्यास किया था. सेना की इस पहल से ग्रामीण लड़कियों में जबरदस्त उत्साह है, जिसके चलते लगभग 50 लड़कियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया और अपने कौशल का प्रदर्शन किया.

एक प्रतिभागी ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा, “मैं सेना की पहल से बहुत उत्साहित हूं. इस कार्यक्रम ने मुझे आत्मविश्वास दिया है और अपने भीतर एक नई प्रतिभा को पहचानने में मदद मिली है. मैं इस कौशल को और निखारना चाहती हूं और राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर नाम कमाना चाहती हूं.”

सेना के अधिकारियों के अनुसार, इस पहल के दो मुख्य उद्देश्य थे – महिला सशक्तीकरण और लैंगिक समानता को बढ़ावा देना, और एक मजबूत और सक्षम नागरिक बनाना जो देश की रक्षा और उन्नति में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सके.

प्रतियोगिता के दौरान, कुछ लड़कियों ने एयर राइफल और पिस्टल निशानेबाजी में असाधारण प्रतिभा दिखाई. अगर उन्हें सही समय पर सही संसाधन और मार्गदर्शन प्रदान किया जाए, तो ये लड़कियां राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकती हैं.

एएस/