गिरीश पांडेय का निधन अपूरणीय क्षति है : ब्रजेश पाठक

रायबरेली, 4 अप्रैल . उत्तर प्रदेश के पूर्व विधि एवं न्याय मंत्री गिरीश नारायण पांडेय का हाल ही में निधन हो गया था. उनके आवास पर शुक्रवार को राज्य के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और योगी सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह दुख व्यक्त करने पहुंचे.

इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने कहा कि गिरीश पांडेय का निधन अपूरणीय क्षति है. इस दुख की घड़ी में पूरी पार्टी और सरकार उनके परिवार के साथ खड़ी है.

ब्रजेश पाठक ने कहा कि गिरीश पांडेय हम सबके बीच में नहीं रहे. यह हम सबके लिए बहुत दुखद क्षण है. उनकी धर्मपत्नी का निधन भी बहुत दुखद है. भाजपा के लिए उन्होंने पूरा जीवन लगाने का काम किया. यह अपूरणीय क्षति है. ईश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें. उनके परिवार को इतनी ताकत दें कि वे इस असहनीय पीड़ा को सह सकें. उनका और हमारा पारिवारिक रिश्ता रहा है. उसे आगे भी निभाएंगे. भाजपा की विकास यात्रा में उनका योगदान अविस्मरणीय है.

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पार्टी की विकास यात्रा में अग्रणी रहे, गिरीश पांडेय जी के असामयिक निधन से हम लोग व्यथित हैं. पूरी पार्टी इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ है. जो कार्य वह अधूरा छोड़ गए हैं, भाजपा उसे बढ़ाने का प्रयास करेगी.

उन्होंने विश्वास दिलाया कि पार्टी और सभी लोग उनकी स्मृति को संजोए रहेंगे. भारतीय जनता पार्टी में उनका योगदान अविस्मरणीय रहेगा.

विकेटी/एबीएम/एकेजे