बिहार कांग्रेस के एआई वीडियो पर गिरिराज सिंह की चेतावनी, ‘राहुल गांधी को भुगतने होंगे परिणाम’

बेगूसराय, 12 सितंबर . बिहार कांग्रेस के एआई वीडियो को लेकर सियासी बयानबाजी जारी है. Union Minister गिरिराज सिंह ने बिहार कांग्रेस के एआई वीडियो को लेकर Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर हमला बोला. उन्होंने इस मामले में कार्रवाई की मांग भी की.

दरअसल, बिहार कांग्रेस ने social media पर पीएम मोदी को लेकर एक एआई वीडियो शेयर किया है. भाजपा ने इस वीडियो पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए इसे महिलाओं और गरीबों का अपमान करार दिया है.

Union Minister गिरिराज सिंह ने Friday को मीडिया से बातचीत में कहा, “मैं तो इतना ही कहूंगा कि राहुल गांधी बहुत नीचे गिर गए हैं. जैसे उन्हें अपनी मां का ख्याल नहीं है, वैसे ही वह किसी और की मां का सम्मान कैसे कर सकते हैं? Prime Minister के खिलाफ एआई वीडियो बनाने के मामले में उन पर कार्रवाई होनी चाहिए. इस तरह के लोगों को सामाजिक और कानूनी रूप से सजा मिलनी चाहिए. पहले उन्होंने Prime Minister के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और अब उनके खिलाफ एआई वीडियो बना रहे हैं. क्या वह इस वीडियो के जरिए यह बताना चाहते हैं कि वह फ्रॉड और दुराचारी हैं? मैं इसे दुर्भाग्यपूर्ण रवैया मानता हूं और इसके परिणाम वह जरूर भुगतेंगे.”

Union Minister गिरिराज सिंह ने लालू यादव को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा, “लालू प्रसाद यादव के मन की मुराद पूरी होने वाली नहीं है. जिस तरह से धृतराष्ट्र की मुराद पूरी नहीं हुई, उसी तरह से लालू यादव के अरमान भी आंसूओं में बह जाएंगे. उन्होंने बिहार को गड्ढे में डाला है, जबकि पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार ने बिहार को सजाया है.”

इससे पहले, भाजपा विधायक राम कदम ने से बातचीत में कहा, “हम सभी के लिए माता-पिता आदर्श स्वरूप हैं. वहीं, कांग्रेस ने Prime Minister से जुड़े एआई वीडियो को social media पर पोस्ट किया है. शायद विपक्ष और कांग्रेस में ऐसे संस्कार नहीं हैं, लेकिन हमारे पास हैं. मुझे लगता है कि इस पर आरोप-प्रत्यारोप नहीं होना चाहिए. सामान्य नागरिक की तरह अगर Prime Minister की मां लाइन में खड़ी होती हैं तो यह गौरवपूर्ण बात है. मैं इतना ही कहूंगा कि यह वीडियो देश की सभी माताओं का अपमान है.”

एफएम/एबीएम