जीएसटी पर विपक्ष को गिरिराज सिंह का जवाब, सरकार ने हर सेक्टर में मध्यम वर्ग को राहत दी

कोलकाता, 4 सितंबर . केंद्र सरकार ने जीएसटी सुधार का ऐतिहासिक फैसला लिया है, लेकिन विपक्ष के दलों में क्रेडिट लेने की होड़ लगी है. कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस दोनों ही पार्टियां अपने-अपने नेताओं को इसका श्रेय दे रही हैं. इस पर विपक्ष को जवाब देते हुए Union Minister और BJP MP गिरिराज सिंह ने कहा कि मध्यम वर्ग के लोगों के लिए, देश के आम लोगों के लिए, पीएम मोदी ने हर क्षेत्र में राहत दी है.

Union Minister गिरिराज सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हर व्यक्ति को ‘रोटी, कपड़ा और मकान’ मिले, Prime Minister मोदी मध्यम वर्ग के लिए ऐसा करने के लिए दृढ़ हैं. सरकार ने इसी दिशा में मध्यम वर्ग के लोगों को हर क्षेत्र में राहत दी है.

गिरिराज सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल गांधी की पार्टी और ममता बनर्जी के वित्त मंत्रियों ने जीएसटी सुधारों का विरोध किया था.

इस दौरान, Union Minister ने दावा किया कि पश्चिम बंगाल अब आम लोगों के लिए नहीं रहा है. इनका सारा (ममता बनर्जी सरकार) काम बंगाल को बांग्लादेश बनाने और मुसलमानों के बल पर सत्ता में बने रहने के लिए चल रहा है.

गिरिराज सिंह कोलकाता दौरे पर पहुंचे हुए हैं. Wednesday को कोलकाता एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया गया. इसके बाद Union Minister ने कोलकाता स्थित ग्लास्टर लिमिटेड जूट मिल का दौरा किया. उन्होंने यहां जूट में एक्रेलिक की ब्लेंडिंग से हो रहे इनोवेशन और प्रोडक्ट डाइवर्सिफिकेशन की सराहना की.

उन्होंने कोलकाता स्थित ग्लास्टर लिमिटेड जूट मिल में सस्टेनेबल, इनोवेटिव जूट बैग्स की अत्याधुनिक प्रोसेसिंग देखी.

Union Minister गिरिराज सिंह ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “इन इनोवेटिव बैग्स की यूरोपियन मार्केट सहित पूरे विश्व में भारी मांग है. यह जूट प्रोडक्ट भारत की घरेलू खपत के साथ एक्सपोर्ट पोटेंशियल को मजबूत करेंगे और मेक इन इंडिया को वैश्विक पहचान दिलाएंगे.”

गिरिराज सिंह ने लिखा, “ऐसे सस्टेनेबल जूट बैग्स न सिर्फ किसानों की आमदनी और इंडस्ट्री के मुनाफे को बढ़ाएंगे बल्कि पर्यावरण हित में भी अहम भूमिका निभाएंगे.”

डीसीएच/एबीएम