Patna, 25 सितंबर . Lok Sabha में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा ‘हाइड्रोजन बम’ फोड़ने वाले बयान पर Union Minister और भाजपा के नेता गिरिराज सिंह भड़क गए. उन्होंने कहा कि वे अर्बन नक्सल की ओर बढ़ रहे हैं.
बिहार की राजधानी Patna में मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि राजनीति में हाइड्रोजन और न्यूक्लियर बम नहीं होता है. राजनीति सामाजिक सरोकार और लोकतांत्रिक व्यवस्था का है, आग लगाने का नहीं है. वे देश में गृह युद्ध करवाना चाहते हैं.
उन्होंने आगे कहा, “वे (राहुल गांधी) जिस ढंग की भाषा बोल रहे हैं, अगर वह भाषा मैं बोलूं तो उन्हें बड़ा बुरा लगेगा. Prime Minister Narendra Modi को वे जिस ढंग से कर रहे हैं कि वे आठ महीने बाद घर से नहीं निकल सकते. पीएम मोदी पर 140 करोड़ लोगों का भरोसा है और वे देश के Prime Minister हैं. लेकिन, यह कहा जाता है कि राहुल गांधी तो नेपो किड हैं.”
उन्होंने कहा कि अगर राहुल गांधी सामान्य घर में पैदा होते तो इनको गांव और मोहल्ले के लोग नहीं पहचानते. पीएम Narendra Modi गरीब के घर पैदा हुए और गरीबों के लिए काम कर रहे हैं. वे विश्व के सबसे बड़े नेता हैं. वे कभी देश के अपमान को बर्दाश्त नहीं कर सकते, जबकि राहुल गांधी पूरी दुनिया में जाकर India का अपमान करते हैं.
Union Minister गिरिराज सिंह ने कहा कि अगर राहुल गांधी बिहार में आए तो बिहार के अपमान करने वाले नेताओं को लेकर आए. रेवंत रेड्डी को लाया, स्टालिन को लाया. कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के एक बयान पर गिरिराज सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि वे कांग्रेस के स्टांप हैं. उनसे कांग्रेस सभी बातें बताती है. कांग्रेस का कोई वजूद नहीं है. उन्होंने प्रियंका गांधी के बिहार दौरे को लेकर कहा कि कोई आए, बिहार में कोई अंतर नहीं पड़ेगा.
–
एमएनपी/डीकेपी