बेगूसराय में गिरिराज सिंह ने किया चुनाव प्रचार, मोदी सरकार की गिनाई उपलब्धियां

बेगूसराय, 22 अप्रैल . बिहार के बेगूसराय में लोकसभा चुनाव का मतदान चौथे चरण में 13 मई को होना है. नामांकन दाखिल करने के बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सोमवार को तेघरा विधानसभा क्षेत्र के पकठौल, चिल्हाई, रामपुर समेत दर्जनों गांवों का भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से पीएम मोदी को वोट देने की अपील की.

उन्होंने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने आप लोगों को पक्का मकान दिया, गैस सिलेंडर दिया, शौचालय दिया, 5 लाख का मुफ्त इलाज दे रहे हैं. मोदी सरकार की ओर से पांच किलो अनाज मिल रहा है, इसलिए आप एक बार फिर नरेंद्र मोदी को वोट दीजिए.

गिरिराज सिंह ने आगे कहा कि नरेंद्र मोदी गरीबों के ऐसा मसीहा बन कर निकले हैं, जो दिन-रात गरीबों की चिंता कर उनके विकास के लिए काम कर रहे हैं. जो काम 75 सालों में नहीं हुआ, वह मोदी सरकार ने 10 साल के कार्यकाल में गरीबों के लिए किया है.

एकेएस/एबीएम