गिरिराज सिंह ने कांग्रेस को बताया देश के लिए ‘काला धब्बा’

पटना, 17 जून ( ). भाजपा के वरिष्ठ नेता व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस पर एक बार फिर से निशाना साधा है. उन्होंने कांग्रेस को राष्ट्र के लिए ‘काला धब्बा’ बताया. उन्होंने इस बात को फिर दोहराया कि कांग्रेस को देश की जनता से कोई सरोकार नहीं है, वो सिर्फ और सिर्फ अपने राजनीतिक हितों के बारे में सोचती है.

उन्होंने कहा, अपने राजनीतिक स्वार्थ की पूर्ति के लिए कांग्रेस किसी भी हद तक जा सकती है. वो सोमवार को पत्रकारों से बात कर रहे थे.

गिरिराज सिंह ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा, “आज की तारीख में कांग्रेस देश और लोगों के लिए काला धब्बा बन चुकी है. कांग्रेस के नेता विदेशों में जाकर देश को गाली देते हैं. यही इन लोगों का चाल, चरित्र और चेहरा है. इन लोगों पर भरोसा करना देश को खतरे में डालने के बराबर है.“

बीजेपी नेता ने कहा, “कांग्रेस हमेशा से ही देश के लोकतंत्र को बदनाम करती आई है. कांग्रेस कभी भी देश के लोगों के भले के बारे में नहीं सोच सकती. कांग्रेस के नेताओं ने वैश्विक मंच पर हमेशा से ही देश को अपमानित किया है, जो किसी भी मायने में उचित नहीं है. यह कहना गलत नहीं होगा कि कांग्रेस देश के लिए नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के लिए काला धब्बा बन चुकी है.“

बता दें कि गिरिराज सिंह बीजेपी के प्रखर नेताओं में से एक हैं, जो किसी ना किसी मसले को लेकर कांग्रेस पर हमलावर रहते हैं. शायद ही ऐसा कोई मुद्दा हो, जिसे लेकर वो कांग्रेस को घेरने से चूकते हों. उनके द्वारा दिए गए बयान हमेशा से ही सुर्खियों में रहते हैं. फिलहाल, वो बेगूसराय से सांसद हैं. इस बार भी उन्हें इसी सीट से चुनावी मैदान में उतारा गया था, जहां से उन्होंने भारी मतों से जीत हासिल की. इस बार भी उन्हें मोदी मंत्रिमंडल में जगह मिली है.

एसएचके/