Tuesday , 21 March 2023

उदयपुर से असारवा (अहमदाबाद) के लिए एक और रेल सेवा की सौगात

उदयपुर (Udaipur). रेल यात्रियों (Passengers) को एक और सौगात देते हुए रेलवे (Railway)ने उदयपुर (Udaipur) से असारवा (अहमदाबाद Ahmedabad (Ahmedabad)) के लिए एक और ट्रेन सेवा शुरू की है. इस रेल सेवा की शनिवार (Saturday) सुबह 7.30 बजे क्षेत्रीय सांसदों ने उदयपुर (Udaipur) सिटी रेलवे (Railway)स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर शुरुआत की.

इंदौर-उदयपुर (Udaipur)-इंदौर (Indore) रेल सेवा का असारवा (अहमदाबाद Ahmedabad (Ahmedabad)) तक विस्तार किया गया है. इस विशेष रेल सेवा के शुभारंभ अवसर पर बांसवाडा (Banswara) सांसद (Member of parliament) कनकमल कटारा, चित्तौड़ सांसद (Member of parliament) सी.पी.जोशी व अन्य जनप्रतिनिधियों सहित अपर मंडल रेल प्रबंधक बलदेव राम, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विवेक रावत तथा क्षेत्रीय प्रबंधक बद्री प्रसाद स्वामी उपस्थित रहे. इस दौरान गाड़ी संख्या 09329 का शुभारंभ उदयपुर (Udaipur)-असारवा स्पेशल के रूप में किया गया, जो उदयपुर (Udaipur) से प्रात: 07.30 बजे रवाना होकर दोपहर 1:20 बजे असारवा पहुंचेगी. नियमित रेल सेवा गाड़ी संख्या 19329 इंदौर-असारवा एवं गाड़ी संख्या 19330 असारवा-इंदौर (Indore) प्रतिदिन संचालित की जाएगी.

यह रहेगा नियमित शेड्यूल

गाड़ी संख्या 19329 रोजाना इंदौर (Indore) से निर्धारित समय सांय 5.40 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 04.15 बजे उदयपुर (Udaipur) पहुंचेगी. यहां से 05.00 बजे प्रस्थान कर सुबह 10.55 बजे असारवा पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 19330 असारवा-इंदौर (Indore) रेलसेवा प्रतिदिन असारवा से दोपहर 2.15 बजे रवाना होकर रात्रि 8.05 बजे उदयपुर (Udaipur) पहुंचेगी. यहां से रात्रि 08.35 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 07.00 बजे इंदौर (Indore) पहुंचेगी.

इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

रेल सेवा के इस विस्तार से उदयपुर (Udaipur) असारवा के मध्य उमरा, जावर, जयसमन्द रोड, सेमारी, रिखबदेव रोड, डूंगरपुर, बिछीवाडा, शामलाजी रोड, हिम्मतनगर, प्रांतिज, तलोद, नांदोल दहेगाम, नारोडा व सरदार ग्राम स्टेशनों के रेल यात्री लाभान्वित होंगे. इंदौर-उदयपुर (Udaipur) सिटी-इंदौर (Indore) के मध्य संचालन समय एवं ठहराव पूर्ववत रहेंगे.

Check Also

7 लाख नहीं, 45 लाख रुपए की हुई थी डकैती: गिरफ्तार तीनों आरोपी आज कोर्ट में होंगे पेश, हवाला के रुपए निकले तो पुलिस जब्त करेगी

सरदारपुरा बी रोड स्थित कारोबारी को घर में बंधक बनाकर डकैती करने वाले तीनों आरोपियों …