गुलाम नबी बोले, अब ट्रंप का अध्याय बंद, पीएम मोदी ने कर दिया स्पष्ट, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में किसी ने हस्तक्षेप नहीं किया

New Delhi, 31 जुलाई . जम्मू कश्मीर के पूर्व Chief Minister और डीपीएपी (डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी) के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में भूमिका निभाने के अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप के दावे को लेकर विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे सवाल पर जवाब दिया. उन्होंने कहा कि Prime Minister के जवाब के बाद अब ट्रंप का अध्याय बंद हो गया.

दरअसल ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान Pakistan के डीजीएमओ द्वारा India के डीजीएमओ से हुई बातचीत के बाद ऑपरेशन को स्थगित करने का फैसला लिया गया. लेकिन, उससे पहले अमेरिका के President ट्रंप द्वारा social media के जरिए भारत-Pakistan के बीच सीजफायर की घोषणा की बात कही गई और साथ ही इसके लिए मध्यस्थता की बात भी लिखी गई. इसके बाद तमाम मौकों पर अमेरिका के President ने भारत-Pakistan के बीच सीजफायर में अपनी मध्यस्थता की बात कही. जिसके बाद India में विपक्षी दल लगातार Prime Minister Narendra Modi और भाजपा से सवाल कर रहे थे कि किसी अन्य देश की मध्यस्थता से सीजफायर की घोषणा क्यों हुई.

विपक्षी दल के सदस्य इसको लेकर पीएम मोदी से जवाब मांग रहे थे, जबकि केंद्र Government के आला अधिकारी, सेना के आला अधिकारी और मंत्रियों की तरफ से कई बार स्पष्ट किया गया की Pakistan की गुहार पर India ने सीजफायर का फैसला लिया. विपक्ष फिर भी इसे मानने को तैयार नहीं हुआ. इसके बाद पीएम मोदी ने संसद में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर जारी चर्चा में अपने संबोधन के दौरान स्पष्ट कर दिया कि इस सीजफायर के फैसले में किसी देश ने मध्यस्थता नहीं की.

इसी को लेकर गुलाब नबी आजाद ने Thursday को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि डोनाल्ड ट्रंप बहुत कुछ बोलते हैं, लेकिन हमारे Prime Minister Narendra Modi ने संसद में स्पष्ट रूप से कह दिया कि विश्व के किसी भी देश के नेता ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में हस्तक्षेप नहीं किया. साथ ही उन्होंने अमेरिका के उपPresident जेडी वेंस का भी जिक्र किया, इसलिए अब यह अध्याय बंद हो गया.

उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई जरूरी है, लेकिन Chief Minister के रूप में मैंने हमेशा यह सुनिश्चित किया कि मानवाधिकारों का उल्लंघन न हो. सुरक्षा बलों के जितने ऑपरेशन हुए, हमने हमेशा उसका समर्थन किया है, लेकिन फेक एनकाउंटर नहीं होने चाहिए.

बता दें कि Prime Minister Narendra Modi ने Tuesday को संसद में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए कहा था कि दुनिया के किसी भी नेता ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को नहीं रुकवाया. उन्होंने कहा कि 9 तारीख की रात को अमेरिका के उपPresident जेडी वेंस ने मुझसे बात करने की कोशिश की. वह घंटे भर कोशिश कर रहे थे, लेकिन मेरी सेना के साथ बैठक चल रही थी, तो मैं फोन उठा नहीं पाया, लेकिन बाद में मैंने कॉल बैक किया. फिर अमेरिका के उपPresident ने मुझे बताया कि Pakistan बहुत बड़ा हमला करने वाला है. इस पर मैंने कहा, अगर Pakistan का ये इरादा है, तो उसे बहुत महंगा पड़ेगा. अगर Pakistan हमला करेगा तो हम बड़ा हमला कर जवाब देंगे. आगे मैंने कहा था, ‘हम गोली का जवाब गोले से देंगे’.

डीकेपी/जीकेटी