गाजियाबाद, 20 जून . गाजियाबाद Police का एक्शन लगातार जारी है. अपराध करने वाले बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है. इसी क्रम में कवि नगर थाना क्षेत्र में Thursday देर रात Police और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. Police ने लूट को अंजाम देने वाले गिरोह के 5 लुटेरों को धर दबोचा. मुठभेड़ के दौरान 4 बदमाश घायल हो गए. इन बदमाशों के पास से करीब 5 लाख रुपये की नकदी और अवैध हथियार बरामद किए गए.
Police अधिकारियों के मुताबिक, रोज की तरह Police टीम बैरिकेडिंग कर वाहनों की चेकिंग कर रही थी. तभी दो बाइकों पर सवार 5 बदमाश Police को आते दिखाई दिए. Police ने जब उन्हें रोकने का इशारा किया तो उन्होंने Police टीम पर जानलेवा हमला कर दिया. अधिकारियों ने कहा कि Police ने जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई, जिसमें दो बदमाशों के पैरों में गोली लगी. इन दो घायल बदमाशों समेत Police ने कुल तीन अपराधी गिरफ्तार किए. हालांकि इस मुठभेड़ में दो बदमाश भागने में कामयाब रहे.
Police पूछताछ में एक बदमाश ने स्वीकार किया कि गैंग ने करीब 8 हजार रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया. लूट की वारदात में मुठभेड़ के दौरान फरार हुए दो बदमाश भी शामिल थे. हालांकि तीनों गिरफ्तार बदमाशों के पास से Police ने तकरीबन 4 लाख रुपये, तीन तमंचे और एक मोटरसाइकिल बरामद की.
कवि नगर में हुई मुठभेड़ के बाद Police के लिए चुनौती थी कि मुठभेड़ के दौरान फरार हुए दोनों बदमाशों को कैसे पकड़ा जाए? बाद में Police ने अपना खास ऑपरेशन शुरू किया.
Police अधिकारियों की ओर से इलाके में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. जिला गाजियाबाद में सभी थानों को अलर्ट पर रखा गया. अधिकारियों ने बताया कि चेकिंग अभियान के दौरान Police को सूचना मिली कि दो बदमाश बाइक पर सवार होकर मधुबन बापूधाम इलाके से गुजर रहे हैं.
Police ने बैरिकेडिंग कर उन दोनों को रोकने का इशारा किया, लेकिन Police पार्टी से अपने आप को घिरता देख बदमाशों ने गोली चलाई. जवाबी कार्रवाई में Police ने इन दोनों बदमाशों को भी धर दबोचा. इन दो बदमाशों के पास से एक लाख रुपये बरामद हुए. गाजियाबाद Police ने लूट कांड में कुल 5 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.
ये शातिर गैंग गाजियाबाद के कविनगर लूट कांड में शामिल था. बदमाशों ने 16 जून को 8 लाख से ज्यादा की रकम लूटी थी.
–
डीसीएच/केआर