गाजियाबाद, 14 दिसंबर . उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के लोनी इलाके से भाजपा के विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने शुक्रवार को अपने इलाके में रोहिंग्या और बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान के उद्देश्य से जांच की थी. इसके बाद अब गाजियाबाद पुलिस भी सक्रिय हो गई है और ऐसी संदिग्ध जगहों पर जाकर पुलिस टीम ने लोगों के कागजात और पहचान पत्र चेक किए.
गाजियाबाद में शुक्रवार को लोनी विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने झुग्गियों में जाकर चेकिंग अभियान चलाया था. विधायक ने दावा किया था कि बड़ी संख्या में रोहिंग्या और बांग्लादेशी यहां आकर बसे हुए हैं.
पुलिस ने शनिवार को अभियान चलाकर झुग्गियों और संदिग्ध दिखने वाले लोगों के कागज चेक किए. एसीपी शालीमार गार्डन सलोनी अग्रवाल ने बताया कि गाजियाबाद में मिश्रित आबादी और संदिग्ध लोगों की छानबीन में पुलिस की कई टीमें काम कर रही हैं. इस अभियान के तहत किराए पर रहने वाले लोगों के कागजात चेक किए जा रहे हैं. साथ ही उनके काम-धंधे की जानकारी ली जा रही है.
गौरतलब है कि विधायक नंदकिशोर गुर्जर लगातार गाजियाबाद के लोनी और अन्य इलाके में अवैध रूप से रोहिंग्या और बांग्लादेशी लोगों के रहने का मुद्दा उठाते आए हैं. विधायक ने कई बार इसकी शिकायत पुलिस से भी की है. यह भी कहा है कि यहां पर हो रहे गलत कामों में सबसे ज्यादा ऐसे ही अवैध तरीके से रह रहे लोगों का हाथ होता है.
उन्होंने दिल्ली सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा था कि एक साजिश के तहत दिल्ली सरकार भी ज्यादा से ज्यादा ऐसे अवैध घुसपैठियों को गाजियाबाद के जरिए उत्तर प्रदेश में प्रवेश दिला रही है.
–
पीकेटी/एबीएम/एकेजे