गाजियाबाद : सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों की बैटरी चुराने वाले गिरोह का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार, 18 बैटरियां बरामद

गाजियाबाद, 9 अप्रैल . उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में थाना शालीमार गार्डन पुलिस टीम ने सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों की बैटरी चोरी करने वाले चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की गई 18 बैटरियां और घटना में इस्तेमाल एक ई-रिक्शा बरामद किया है.

पुलिस ने बताया कि बुधवार को चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस टीम ने 80 फुटा रोड, गंदे नाले के किनारे स्थित शौचालय के पास चार संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा. उनकी पहचान जावेद उर्फ पतला (25), आबिद (22), नासिर (22), और शाने आलम (24) के रूप में हुई है. सभी आरोपी दिल्ली के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के निवासी हैं.

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि वे लंबे समय से शालीमार गार्डन और उसके आसपास के क्षेत्रों में रात के समय चार पहिया वाहनों से बैटरी चोरी कर रहे थे. उनके अपराध को अंजाम देने का तरीका काफी योजनाबद्ध था. दो आरोपी पहले वाहन की रैकी करते थे, जबकि अन्य दो निगरानी रखते थे कि कोई उन्हें देख तो नहीं रहा. मौका मिलते ही वे गाड़ियों से बैटरियां निकाल लेते थे और फिर उन्हें इकट्ठा कर बेच देते थे. चोरी से मिले पैसे को आपस में बराबर-बराबर बांट लेते थे.

गिरफ्तार अभियुक्तों ने यह भी स्वीकार किया है कि करीब 15 दिन पहले उन्होंने शालीमार गार्डन एक्सटेंशन-1 में स्थित कॉलोनी में खड़ी तीन गाड़ियों से बैटरी चुराई थी. बाकी 15 बैटरियां भी आसपास के क्षेत्रों से ही चोरी की गई थीं.

चारों अभियुक्त चोरी की गई बैटरियों को बेचने के लिए पसोंडा की ओर जा रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें धर दबोचा. फिलहाल उनके खिलाफ थाना शालीमार गार्डन में मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि उनके खिलाफ पहले से भी दो मुकदमे दर्ज हैं. अन्य आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी एकत्र की जा रही है.

पीकेटी/एकेजे