गाजियाबाद : भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने सपा सांसद रामजी लाल सुमन का पुतला किया दहन

गाजियाबाद, 25 मार्च . समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद रामजी लाल सुमन के बयान को लेकर राजनीतिक घमासान जारी है. उनके बयान को लेकर भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर उनके खिलाफ खुलकर मैदान में आ गए हैं.

मंगलवार को भाजपा विधायक ने अपने समर्थकों के साथ गाजियाबाद कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया और सांसद रामजी लाल सुमन का पुतला दहन किया.

इस दौरान उन्होंने जमकर नारेबाजी भी की और सांसद पर समाज में अशांति फैलाने का आरोप लगाया.

भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन ने वीर शिरोमणि महाराणा सांगा के बारे में आपत्तिजनक बयान दिया है, जो इतिहास के साथ खिलवाड़ है.

उन्होंने कहा कि बाबर जैसे आक्रांताओं को दौलत खान ने भारत बुलाया था, न कि वीर महाराणा सांगा ने. इस तथ्य की पुष्टि ‘बाबरनामा’ भी करता है.

विधायक ने कहा कि सपा सांसद का बयान समाज में नफरत फैलाने वाला है और इस पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने इस पूरे मामले को लेकर उपराष्ट्रपति से सांसद की सदस्यता रद्द करने की मांग की.

उन्होंने कहा कि इस तरह के बयानों से समाज में सौहार्द बिगड़ता है, इसलिए सपा सांसद पर कठोरतम कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति इतिहास को तोड़-मरोड़कर पेश न कर सके.

विधायक ने चेतावनी दी कि यदि इस तरह के भ्रामक और भड़काऊ बयानों पर तुरंत रोक नहीं लगाई गई, तो वह और कड़ा आंदोलन करेंगे.

इस विरोध-प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे. उन्होंने समाजवादी पार्टी और सांसद रामजी लाल सुमन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

बताते चलें कि इस मुद्दे को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. वहीं, भाजपा और समाजवादी पार्टी (सपा) के बीच बयानबाजी का दौर जारी है.

पीकेटी/एबीएम