अकरा, 2 जुलाई . Prime Minister Narendra Modi Wednesday को पांच देशों की बहुप्रतीक्षित विदेश यात्रा के पहले चरण में अफ्रीकी देश घाना पहुंचे. 30 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद किसी भारतीय Prime Minister का यह पहला दौरा है. राजधानी अकरा के हवाई अड्डे पर घाना के President जॉन ड्रामानी महामा ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. इस मौके पर Prime Minister मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर के साथ 21 तोपों की सलामी दी गई.
Prime Minister की यह यात्रा ग्लोबल साउथ और अटलांटिक के दोनों छोर के देशों के साथ India की रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने की दिशा में अहम है. इस विदेश दौरे के तहत पीएम मोदी घाना के अलावा त्रिनिदाद और टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया का दौरा भी करेंगे.
पीएम मोदी ने दौरे से पहले जारी एक बयान में कहा कि वह 2-3 जुलाई को President महामा के निमंत्रण पर घाना की यात्रा कर रहे हैं. उन्होंने घाना को ग्लोबल साउथ का एक अहम साझेदार बताया जो अफ्रीकी संघ और पश्चिम अफ्रीकी राज्यों के आर्थिक समुदाय में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.
Prime Minister ने उम्मीद जताई कि इस दौरे से निवेश, ऊर्जा, स्वास्थ्य, सुरक्षा और विकास सहयोग के क्षेत्रों में भारत-घाना के रिश्ते और मजबूत होंगे. उन्होंने यह भी कहा कि घाना की संसद को संबोधित करना उनके लिए एक सम्मान की बात होगी.
इसके बाद 3-4 जुलाई को पीएम मोदी त्रिनिदाद और टोबैगो की यात्रा पर जाएंगे. उन्होंने इस द्वीपीय देश को India के साथ गहरे ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और जनसंपर्क आधारित रिश्तों का वाहक बताया. Prime Minister ने कहा कि वह President क्रिस्टीन कार्ला कंगालू और Prime Minister कमला परसाद बिसेसर से मुलाकात करेंगे.
पीएम मोदी ने कहा, “180 साल पहले भारतीय पहली बार त्रिनिदाद और टोबैगो पहुंचे थे. यह दौरा हमारे सांस्कृतिक और पारिवारिक बंधनों को पुनर्जीवित करने का अवसर है.”
त्रिनिदाद के बाद पीएम मोदी अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स जाएंगे, जो पिछले 57 वर्षों में किसी भारतीय Prime Minister का पहला आधिकारिक दौरा होगा. उन्होंने अर्जेंटीना को लैटिन अमेरिका में India का एक प्रमुख आर्थिक साझेदार और जी20 में एक करीबी सहयोगी बताया.
पीएम मोदी ने कहा कि वे President जेवियर माइली से फिर से मिलने के इच्छुक हैं और कृषि, खनिज, ऊर्जा, पर्यटन, व्यापार, निवेश जैसे क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा देंगे.
6-7 जुलाई को Prime Minister रियो डी जनेरियो, ब्राजील में आयोजित ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. उन्होंने कहा, “India एक संस्थापक सदस्य के रूप में ब्रिक्स को उभरती अर्थव्यवस्थाओं के लिए एक प्रमुख मंच मानता है. हम साथ मिलकर बहुध्रुवीय, लोकतांत्रिक और न्यायसंगत वैश्विक व्यवस्था के लिए काम कर रहे हैं.”
ब्रिक्स सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी कई वैश्विक नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकों में हिस्सा लेंगे.
ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के बाद Prime Minister मोदी ब्राजील की राजधानी ब्रासीलिया का दौरा करेंगे, जो लगभग 60 वर्षों में किसी भारतीय Prime Minister का पहला राजकीय दौरा होगा. उन्होंने इसे ब्राजील के साथ संबंधों को गहराने और President लूला दा सिल्वा के साथ ग्लोबल साउथ के मुद्दों पर विचार साझा करने का मौका बताया.
यात्रा का अंतिम पड़ाव होगा नामीबिया, जिसे Prime Minister मोदी ने “एक भरोसेमंद और रणनीतिक साझेदार” बताया है.
–
डीएससी/एबीएम