मोती नगर में कूड़े-कचरे से आम जनता परेशान, बीमारियों का बढ़ रहा खतरा

मोती नगर (दिल्ली), 13 जुलाई . दिल्ली के मोती नगर विधानसभा क्षेत्र में सड़कें जगह-जगह टूट गई हैं. नगर निगम के द्वारा साफ-सफाई नहीं कराई जाती. राजधानी दिल्ली में बारिश के बाद डेंगू, मलेरिया व चिकनगुनिया जैसी बीमारियां फैल रही हैं.

दिल्ली के मोती नगर विधानसभा क्षेत्र के रमेश नगर वार्ड नंबर 90 की हालत बद से बदतर हो चुकी है. यहां जगह-जगह सड़क के किनारे कूड़ा पड़ा हुआ है. साफ-सफाई नहीं होती है. आवारा पशु कूड़े-कचरे को खा रहे हैं. सड़क टूटी हुई है. जगह-जगह पानी भरा हुआ है, इसमें मच्छर पनप रहे हैं.

इस क्षेत्र से विधायक व पार्षद आम आदमी पार्टी से हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है. आप के पार्षद पुनीत राय के पास कई बार स्थानीय लोग शिकायत भी लेकर गए हैं, लेकिन समाधान के नाम पर कुछ नहीं हुआ.

इस इलाके की आम जनता का कहना है कि हमें तो यह लगा था कि आम आदमी पार्टी आएगी तो बदलाव होगा, लेकिन लोगों की उम्मीदों पर पानी फिर गया. अभी तक न तो कोई दवा का इंतजाम हुआ न ही कोई अधिकारी या डॉक्टर की टीम यहां आई है और न ही फॉगिंग हो रही है.

मोती नगर विधानसभा क्षेत्र के रमेश नगर वार्ड के रघुवीर आनंद ने बताया कि यहां पर जगह-जगह गलियों की सड़कें टूटी हुई हैं. साफ-सफाई नहीं होती है. जगह-जगह पानी भरा है. इसमें मच्छर पनप रहे हैं.

इलाके में दवा का छिड़काव नहीं हुआ है. पूरे वार्ड में ऐसे ही हालात हैं. सरकार अपनी जिम्मेदारियां से भागती है. एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाया जाता है.

एकेएस/