मुंबई, 13 अप्रैल . महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रविवार को मुंबई में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से हुई मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत की. उन्होंने इस मुलाकात को ‘सामान्य संवाद’ बताते हुए कहा कि यह एक एनडीए नेता और उपमुख्यमंत्री के बीच सामान्य मुलाकात थी.
उपमुख्यमंत्री शिंदे ने कहा, “वो हमारे इस देश के गृह मंत्री हैं और एनडीए के नेता हैं, तो हमारा मिलना-जुलना होता है. हमारी चर्चा हुई कि राज्य में क्या योजनाएं शुरू हैं और केंद्र और राज्य मिलकर डबल इंजन की सरकार में आगे बढ़ रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस बजट में और पिछले बजट में महाराष्ट्र को काफी पैसे दिए हैं. इस वजह से हमारी मुलाकात हुई.”
इस दौरान जब उनसे शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता आदित्य ठाकरे द्वारा पानी के मुद्दे पर आंदोलन की चेतावनी को लेकर सवाल पूछा गया, तो शिंदे ने सीधे जवाब देने से परहेज किया.
उन्होंने कहा, “मैं ऐसे सवालों का जवाब देना नहीं चाहता, लेकिन मैंने मुंबई के कमिश्नर से बात की है. जो पानी का टैंकर देता है, उन्हें भी कोई अड़चन न आए, इसका ध्यान रखना सरकार की ज़िम्मेदारी है, और मुंबई नगर निगम (बीएमसी) भी इसमें ध्यान रख रही है.”
मुंबई में इन दिनों पानी की सप्लाई को लेकर कई इलाकों से शिकायतें आ रही हैं, जिसके चलते विपक्षी दलों ने इस मुद्दे को उठाया है और जनता के बीच आंदोलन की चेतावनी दी है.
बता दें कि मुंबई में टैंकर ऑपरेटरों ने हड़ताल शुरू की है. यह कदम मुंबई नगर निगम (बीएमसी) द्वारा केंद्रीय भूजल प्राधिकरण के नए नियमों को लागू करने के बाद उठाया गया है. मुंबई वाटर टैंकर एसोसिएशन ने बीएमसी की नोटिस का विरोध करते हुए पानी की टैंकर सेवा बंद करने का निर्णय लिया.
इस समय मुंबई के जलाशयों में केवल 33 फीसदी पानी शेष है, जिससे जल संकट की आशंका पहले से ही बनी हुई है. बीएमसी ने नागरिकों से पानी का विवेकपूर्ण उपयोग करने की अपील की है ताकि आपात स्थिति से बचा जा सके.
–
डीएससी/