झारखंड में कांग्रेस की इकलौती सांसद रहीं गीता कोड़ा ने भाजपा प्रत्याशी के रूप में भरा पर्चा

चाईबासा, 22 अप्रैल . झारखंड की सिंहभूम संसदीय सीट की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रत्याशी गीता कोड़ा ने सोमवार का नामांकन का पर्चा दाखिल कर दिया. इस मौके पर उनके साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी भी मौजूद रहे. गीता कोड़ा फिलहाल इस सीट की सांसद हैं.

उन्होंने 2019 में यहां बतौर कांग्रेस उम्मीदवार जीत दर्ज की थी. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी पार्टी के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ को पराजित किया था. वह राज्य में कांग्रेस की इकलौती सांसद थीं. करीब ढाई महीने पहले वह भाजपा में शामिल हो गईं. वह झारखंड के पूर्व सीएम मधु कोड़ा की पत्नी हैं.

नामांकन से पहले चाईबासा में गांधी मैदान से खूंटकटी तक रैली निकाली गई. उन्होंने जिला निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष दो सेट में पर्चा भरा. इसके पहले उन्होंने गितिलिपि स्थित आदिवासियों के धर्मस्थल “देसाउली” गईं और पूजा-अर्चना की.

इस सीट पर गीता कोड़ा का मुकाबला झारखंड सरकार की पूर्व मंत्री और झामुमो की प्रत्याशी जोबा मांझी से होगा. गीता कोड़ा के पर्चा भरने के बाद झारखंड भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि मुझे विश्वास है कि सिंहभूम की जनता जनार्दन गीता कोड़ा जी को अपार मत देकर मोदी जी के नेतृत्व में विकसित भारत बनाने में अपनी भागीदारी अवश्य सुनिश्चित करेगी.

एसएनसी/एबीएम