मिस्र की मीडिया के अनुसार ‘सकारात्मक’ रही है काहिरा में गाजा युद्धविराम वार्ता

काहिरा, 14 फरवरी . मिस्र की मीडिया ने बताया है कि युद्धग्रस्त गाजा पट्टी में युद्धविराम पर मिस्र की राजधानी काहिरा में चल रही बातचीत अब तक “सकारात्मक” रही है.

अल-क़ाहेरा न्यूज़ टीवी चैनल ने मिस्र के एक उच्च पदस्थ सूत्र के हवाले से कहा कि बातचीत तीन दिन तक चलेगी.

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, गाजा पट्टी में युद्धविराम की सुविधा और बंदियों की अदला-बदली पर चर्चा करने के लिए मंगलवार को काहिरा में मिस्र, अमेरिका, कतर और इज़रायल की एक चार पक्षीय सुरक्षा बैठक शुरू हुई.

एकेजे/