गया एंबुलेंस दुष्कर्म मामला: पूर्व सांसद एसटी हसन ने उठाई राष्ट्रपति शासन की मांग

Patna, 28 जुलाई . गया में होमगार्ड भर्ती के दौरान बेहोश हुई युवती से एंबुलेंस में कथित गैंग रेप मामले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. पूर्व सांसद एसटी हसन ने समाचार एजेंसी से बातचीत में बिहार की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए और नीतीश कुमार Government की नाकामी पर कड़ा प्रहार किया. उन्होंने इस घटना को शर्मनाक बताते हुए President शासन की मांग की.

एसटी हसन के मुताबिक कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है. उन्होंने इस घटना का जिक्र करते हुए कहा, “Patna के एक अस्पताल में पांच लोगों ने एक व्यक्ति की हत्या कर दी. गया में एक युवती, जो होमगार्ड भर्ती के लिए आई थी, उसके साथ एंबुलेंस में दुष्कर्म हुआ. यह इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना है.”

उन्होंने सवाल उठाया कि क्या Chief Minister नीतीश कुमार “सो रहे हैं या अचेत हैं,” और ऐसी घटनाएं देश को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बदनाम कर रही हैं. एंबुलेंस में दुष्कर्म की खबर से हमारा सिर शर्म से झुक गया है.”

वहीं, Union Minister चिराग पासवान के बयान पर भी तंज कसा और कहा, “चिराग पासवान ऐसी घटनाओं की निंदा तो करते हैं, लेकिन एनडीए से समर्थन वापस क्यों नहीं लेते? सिर्फ बयानबाजी से काम नहीं चलेगा.”

दरअसल, चिराग पासवान ने अपने एक बयान में कहा था कि वो मौजूदा समय में एक ऐसी Government का समर्थन कर रहे हैं, जिनके शासनकाल में राज्य में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से बदहाल हो चुकी है.

सपा नेता ने डबल इंजन Government पर सवाल उठाते हुए कहा कि दोनों इंजन “विपरीत दिशाओं में चल रहे हैं.” उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की जिम्मेदारी पर भी सवाल उठाए और कहा, “अगर बिहार Government शासन नहीं संभाल पा रही, तो वहां President शासन लागू करना चाहिए.”

बता दें कि गया दुष्कर्म मामले में Police ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों, एंबुलेंस चालक और टेक्नीशियन, को गिरफ्तार किया है. विशेष जांच दल (एसआई) गठित कर cctv फुटेज के आधार पर बाकी संदिग्धों की तलाश जारी है.

एसएचके/केआर