नोएडा, 12 सितंबर . पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन और पुलिस उपायुक्त यातायात के पर्यवेक्षण में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर लगातार शिकंजा कसते हुए यातायात पुलिस ने जनवरी से अगस्त 2025 तक बड़ी कार्रवाई की है.
आंकड़ों के अनुसार, 1 जनवरी 2025 से 31 अगस्त 2025 तक अलग-अलग यातायात नियम तोड़ने वाले वाहनों पर लाखों चालान काटे गए और करोड़ों रुपये का जुर्माना वसूला गया. विपरीत दिशा में वाहन चलाने के 1,48,021 मामलों में चालान काटकर 29 करोड़ 60 लाख 42 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया. ओवर स्पीडिंग के 45,448 वाहनों पर कार्रवाई करते हुए 11 करोड़ 36 लाख 20 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया. ड्रिंक एंड ड्राइव करने वाले 127 चालकों पर 12 लाख 40 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया.
यातायात पुलिस ने स्पष्ट किया है कि ऐसे वाहन जिन पर पांच या पांच से अधिक चालान लंबित हैं और वाहन स्वामियों द्वारा जुर्माना जमा नहीं किया गया है, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है. अब तक 2,99,761 वाहनों के रजिस्ट्रेशन निलंबन की संस्तुति एआरटीओ को भेजी गई है. इनमें नो पार्किंग, प्रदूषण, बिना बीमा वाहन संचालन, बिना ड्राइविंग लाइसेंस, ओवर स्पीडिंग, बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, रेड लाइट जंप, काली फिल्म, ड्रिंक एंड ड्राइव सहित अन्य गंभीर उल्लंघन शामिल हैं. अकेले बिना हेलमेट वाहन संचालन के 1,61,870 मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि रेड लाइट जंप के 13,789 और विपरीत दिशा में चलने के 23,980 मामले सामने आए.
सड़क पर खतरा पैदा करने वाले चालकों पर लगाम कसते हुए अब तक 4,829 चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबन की संस्तुति भी की गई है. इसके लिए संबंधित विवरण एआरटीओ गौतमबुद्धनगर को भेजा गया है. यातायात पुलिस का कहना है कि हर नागरिक का यह दायित्व है कि वह यातायात नियमों का पालन करे. नियमों का पालन न केवल चालक की सुरक्षा सुनिश्चित करता है, बल्कि अन्य राहगीरों की जान बचाने में भी अहम भूमिका निभाता है.
–
पीकेटी/एएस