गौतमबुद्धनगर पुलिस ने साइबर अपराध के प्रत‍ि क‍िया जागरूक

नोएडा, 19 मार्च . साइबर अपराध पर प्रभावी रोकथाम और नागरिकों को जागरूक करने के उद्देश्य से गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में 30 दिवसीय साइबर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.

इस अभियान के दूसरे दिन बुधवार को डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह और डीसीपी साइबर क्राइम प्रीति यादव ने नोएडा आईटी सेल के उपनिरीक्षक समरपाल और उनकी टीम के साथ थाना फेस-1 क्षेत्र अंतर्गत नोएडा पब्लिक लाइब्रेरी, सेक्टर-15 में नागरिकों को साइबर अपराधों से बचाव के तरीकों के प्रति जागरूक किया. इस दौरान साइबर अपराध के प्रमुख तरीके और बचाव के उपाय बताए गए. जिनमें केवाईसी अपडेट फ्रॉड के बारे में बताया गया.

इसमें बताया गया कि किसी भी बैंक या टेलीकॉम कंपनी के नाम पर आने वाले संदिग्ध कॉल्स से सतर्क रहें और केवाईसी अपडेट के लिए सीधे संबंधित संस्थान से संपर्क करें. किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें और ओटीपी किसी के साथ साझा न करें. इसके अलावा सेक्सटॉर्शन से बचाव के बारे में भी बताया गया. जिसमें अज्ञात वीडियो कॉल्स और सोशल मीडिया पर अनजान लोगों से दोस्ती करने से बचें.

इसके अलावा डिजिटल अरेस्ट फ्रॉड के बारे में भी बात हुई. जिसमें बताया गया कि स्वयं को सरकारी अधिकारी बताकर डराने वाले कॉल्स से बचें और पुलिस को सूचित करें. इन्वेस्टमेंट फ्रॉड के मामले में असुरक्षित शेयर मार्केट या ट्रेडिंग प्लेटफार्म पर निवेश करने से पहले सत्यापन करें. ओएलएक्स फ्रॉड में ऑनलाइन खरीदारी के दौरान भुगतान से पहले सतर्क रहें और पूरी जांच करें.

गेमिंग फ्रॉड में गेमिंग ऐप्स के जरिए निवेश करने से पहले सावधानी बरतें. फर्जी कस्टमर केयर अधिकारी मामले में कस्टमर केयर नंबर केवल आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त करें. गिफ्ट कार्ड फ्रॉड में लॉटरी या गिफ्ट कार्ड के नाम पर मांगी गई जानकारी साझा न करें. ट्रैवल कार्ड फ्रॉड में सस्ते यात्रा पैकेज के ऑफर्स की सत्यता की जांच करें.

इसके अलावा फॉरेन गिफ्ट फ्रॉड के बारे में बताया गया कि विदेशी उपहारों के नाम पर पैसे मांगने वालों से सतर्क रहें. साथ ही क्यूआर कोड फ्रॉड से बचने के लिए भी किसी भी अनजान क्यूआर कोड को स्कैन करने से बचें. पासवर्ड फ्रॉड से बचाव के लिए पासवर्ड साझा न करें और समय-समय पर अपडेट करें. क्रेडिट कार्ड लिमिट फ्रॉड में बैंकिंग सेवाओं से संबंधित कॉल्स की विश्वसनीयता जांचें. इनकम टैक्स/ट्राई फ्रॉड में इनकम टैक्स या ट्राई अधिकारी बनकर कॉल करने वालों से बचें. फेक शॉपिंग साइट्स में ऑनलाइन शॉपिंग के लिए केवल प्रतिष्ठित वेबसाइटों का उपयोग करें.

क्रिप्टो इन्वेस्टमेंट फ्रॉड में क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने से पहले जोखिमों को समझें. बिजली/गैस बिल फ्रॉड में बिल भुगतान केवल आधिकारिक वेबसाइट या ऐप से करें. इंस्टेंट लोन फ्रॉड में आसान लोन देने वाले फर्जी ऐप्स से सतर्क रहें. और ई-कॉमर्स बोनस फ्रॉड में बोनस या कैशबैक ऑफर्स के नाम पर व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें. साइबर अपराध से बचाव के लिए हेल्पलाइन नंबर साझा किया गया है. यदि आप किसी भी साइबर अपराध के शिकार होते हैं, तो तत्काल साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें.

पीकेटी/