एक से एक करोड़ तक : गौतम अदाणी ने संख्या में बताई महाकुंभ की उपलब्धियां

महाकुंभ नगर, 24 जनवरी . अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में संगम पर महाकुंभ की उपलब्धियाें पर एक वीडियो जारी किया. इसमें अदाणी समूह की सेवा अनोखे अंदाज में गिनाई गई हैं.

गौतम अदाणी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में अलग-अलग तस्वीरों और स्निपेट के साथ कैप्शन में महाकुंभ की उपलब्धियों का जिक्र है. उन्होंने पोस्ट में लिखा है, “महाकुंभ के दिव्य अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं की सेवा का पुण्य अवसर पाकर हम धन्य हैं. सेवा साधना है, सेवा प्रार्थना है और सेवा ही परमात्मा है. मां गंगा का आशीर्वाद हम सभी पर बना रहे.”

वीडियो में संख्या 1 के साथ कुंभ का एरियल व्यू साझा करते हुए उन्होंने लिखा है : हर 144 साल में प्रयागराज में एक महाकुंभ मेला लगता है.

संख्या 10 के साथ उन्होंने लिखा है : यदि आपका कुछ खो जाए तो मेले में 10 खोया-पाया केंद्र हैं.

संख्या 100 के साथ एक बार फिर एरियल व्यू साझा करते हुए गौतम अदाणी ने लिखा है : मेला में लहरा रहा तिरंगा झंडा 100 फीट ऊंचा है.

संख्या 1,000 के साथ उन्होंने लिखा है : मेला धर्मशाला में ठहरने का खर्च मात्र एक हजार रुपये के करीब है.

संख्या 10,000 के साथ उन्होंने लिखा है : हर दिन जमा किया गया कूड़ा 10 हजार से ज्यादा कूड़ेदानों को भर देता है.

अदाणी समूह के चेयरमैन ने संख्या 1,00,000 के साथ लिखा है : अदाणी और इस्कॉन रोजाना मेले में आने वाले एक लाख श्रद्धालुओं में महाप्रसाद का वितरण करते हैं.

संख्या 10,00,000 के साथ उन्होंने लिखा है : मेले में 10 लाख से ज्यादा सार्वजनिक शौचालय हैं.

संख्या 1,00,00,000 के साथ उन्होंने लिखा है : अदाणी और गीता प्रेस मेले में एक करोड़ आरती संग्रह वितरित कर रहे हैं.

उल्लेखनीय है कि गौतम अदाणी परिवार के साथ 21 जनवरी को महाकुंभ में गए थे. उन्होंने ‘संगम घाट’ पर पूजा-अर्चना की. इस्कॉन मंदिर के शिविर का दौरा किया. उन्होंने खुद भी महाप्रसाद बनाया और अपनी पत्नी प्रीति अदाणी के साथ लोगों में महाप्रसाद वितरित किया. उसके बाद अदाणी परिवार ने बड़े हनुमान मंदिर में दर्शन-पूजन भी किया.

एकेजे/