भुवनेश्वर, 29 जून . Odisha के पुरी में Friday से शुरू हुई रथयात्रा में शामिल होने के लिए आए अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने Saturday को Odisha के Chief Minister मोहन चरण माझी से मुलाकात की.
देश के अग्रणी कारोबारी की Odisha के Chief Minister से यह मुलाकात राज्य अतिथि गृह में हुई. मुलाकात की जानकारी Odisha सीएमओ की तरफ से दी गई, जिसमें बताया गया कि Saturday को राज्य अतिथि गृह में Odisha के Chief Minister मोहन चरण माझी से शिष्टाचार मुलाकात की.
इससे पहले गौतम अदाणी ने पत्नी प्रीति अदाणी और बेटे करण अदाणी के साथ Saturday को Odisha के पुरी में वार्षिक भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा में हिस्सा लिया.
भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा, India के सबसे प्रतिष्ठित धार्मिक त्योहारों में से एक है.
अदाणी परिवार भगवान जगन्नाथ, भगवान बलभद्र और देवी सुभद्रा की भव्य शोभायात्रा के लिए एकत्रित हुए श्रद्धालुओं के समूह में शामिल हुआ और इस पवित्र अवसर से जुड़े अनुष्ठानों में हिस्सा लिया.
उन्होंने पवित्र यात्रा में प्रार्थना के साथ रथ पूजन भी किया.
अदाणी समूह ने पुरी धाम में अपनी महत्वाकांक्षी ‘प्रसाद सेवा’ पहल शुरू की है, जिसका उद्देश्य रथ उत्सव के लिए धार्मिक नगरी पुरी में आने वाले श्रद्धालुओं को स्वच्छ और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराना है.
जगन्नाथ रथयात्रा की तस्वीर social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर शेयर करते हुए गौतम अदाणी ने लिखा, “महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी की दिव्य रथयात्रा के दर्शन का सौभाग्य पाकर धन्य हुआ. भक्तों के बीच साक्षात भगवान को देखना, विनम्रता, सरलता और करुणा की पराकाष्ठा का अनुभव है.”
उन्होंने लिखा, “यह रथ यात्रा आस्था, सेवा और एकता का विराट स्वरूप है, जो मन, बुद्धि और आत्मा, तीनों को आनंदित कर देती है. पुरी की इस पवित्र भूमि पर, लाखों भक्तों के साथ इस अद्भुत अनुभव का साक्षी बनना, सदैव मेरे जीवन की अनमोल स्मृतियों में शामिल रहेगा. मैं प्रदेश Government, पुरी प्रशासन और उन हजारों सेवा-समर्पित कर्मियों को हृदय से धन्यवाद देता हूं, जिनके समर्पण और अनुशासन से यह आयोजन इतनी श्रद्धा और भव्यता से संपन्न हो रहा है.महाप्रभु की कृपा पावन राज्य Odisha समेत, India और भारतवासियों पर सदा बनी रहे. जय जगन्नाथ!”
–
एससीएच/एकेजे