गौतम अदाणी ने नेशनल पैरा टीटी में उपलब्धियों के लिए नूरजहां जमानी को दी बधाई

नई दिल्ली, 10 अप्रैल . अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने अदाणी एयरपोर्ट्स की नूरजहां जमानी को यूटीटी नेशनल पैरा टेबल टेनिस चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने के लिए बधाई दी है.

गौतम अदाणी ने गुरुवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट में नूरजहां के साथ तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “अदाणी में एक और शानदार सप्ताह!”

उन्होंने लिखा, “अदाणी एयरपोर्ट्स की नूरजहां जमानी को ढेरों बधाइयां. यूटीटी नेशनल पैरा टेबल टेनिस चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक, उसके बाद नेशनल पैरा टेबल टेनिस 2024-25 में महिला सिंगल्स (क्लास 6) में फिर से स्वर्ण, मिक्स डबल्स में रजत और महिला डबल्स में कांस्य पदक जीते. यह अद्भुत सफलता हम सबके लिए गर्व की बात है.”

लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, नूरजहां जमानी अदाणी एयरपोर्ट्स होल्डिंग्स लिमिटेड में जूनियर ऑफिसर के रूप में कार्यरत हैं. उन्होंने खेलो इंडिया पैरा गेम्स 2025 में भी महिला वर्ग (क्लास 6) में रजत पदक जीता है.

वह अहमदाबाद रैकेट अकादमी से जुड़ी हुई हैं और 2023 में मिस्र में हुई आईटीटीएफ पैरा ओपन प्रतियोगिता में मिक्स डबल्स में कांस्य पदक जीत चुकी हैं.

सोशल मीडिया पर पोस्ट तस्वीर में गौतम अदाणी के साथ अदाणी समूह के एक और कर्मचारी, के मेहता भी दिखाई दे रहे हैं, जो व्हीलचेयर पर होने के बावजूद ऋषिकेश में बंजी जंपिंग जैसे साहसिक खेल का अनुभव कर चुके हैं.

गौतम अदाणी ने पोस्ट में आगे लिखा, “मेरे साथ एक और निडर विजेता हैं, हमारी बिजनेस डेवलपमेंट टीम से के मेहता, जो हमारे अपने ‘बंजी चैंपियन’ हैं.”

पोस्ट के अंत में लिखा गया, “उड़ान उन्हीं को मिलती है जो आसमान छूने का जज्बा रखते हैं. हम करके दिखाते हैं.”

गौरतलब है कि ‘हम करके दिखाते हैं’ अदाणी समूह का एक मीडिया अभियान है, जो मई 2023 में शुरू हुआ था. इसे ओगिल्वी इंडिया ने तैयार किया था. इस अभियान का संदेश है – “हम मुश्किलों की नहीं सुनते, करके दिखाते हैं.”

के मेहता, जो अदाणी की खास पहल ‘ग्रीन एक्स टॉक्स’ से जुड़े हैं, को उनकी हिम्मत और जज़्बे के लिए खुद गौतम अदाणी ने सराहा है.

गौतम अदाणी ने सोशल मीडिया पर लिखा, “अधिकतर लोग बंजी जंपिंग रोमांच के लिए करते हैं, लेकिन हमारे अपने अदाणियन के मेहता ने इसे एक संदेश देने के लिए किया.”

उन्होंने आगे लिखा, “ऋषिकेश की ऊंचाई से, व्हीलचेयर में बंधे हुए, के ने जो छलांग लगाई, वह दुनिया को बता गई कि कोई भी मुश्किल, कोई डर, हमारी इच्छाशक्ति को नहीं रोक सकता. के, आप हमें सिर्फ प्रेरित नहीं करते, बल्कि यह भी दिखाते हो कि सच्चा अदाणियन कौन होता है. हम करके दिखाते हैं.”

एएस/