मुंबई, 22 मार्च . अभिनेता शाहरुख खान की पत्नी और इंटीरियर डिजाइनर गौरी खान रोम में छुट्टियां मना रही हैं. गौरी ने रोम को अपना पसंदीदा शहर बताया.
गौरी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उनके साथ मां सविता और कुछ दोस्त भी नजर आए. वीडियो में इटरनल सिटी के खूबसूरत नजारे भी दिखे.
वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए गौरी खान ने कैप्शन में लिखा, “प्रकृति, यात्रा, कला, फैशन और व्यक्तिगत अनुभव सभी प्रेरणा के बेहतरीन स्रोत हैं… मेरा पसंदीदा शहर रोम.”
बता दें, हाल ही में गौरी की बेटी सुहाना खान अपने खास दोस्त अगस्त्य नंदा के साथ एक रेस्टोरेंट में नजर आई थीं. अभिनेत्री डेनिम पैंट के साथ ब्लैक टॉप पहने रेस्टोरेंट से बाहर निकलती नजर आई थीं. उन्होंने अपने लुक को स्टाइलिश हैंडबैग, रिस्ट वॉच और खुले बालों के साथ पूरा किया.
कुछ समय पहले सुहाना मुंबई में अगस्त्य के साथ डिनर डेट पर नजर आई थीं. दोनों के साथ अगस्त्य की मां श्वेता बच्चन नंदा भी दिखी थीं. इन तीनों के रेस्टोरेंट से बाहर निकलते हुए कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए.
क्लिप में अगस्त्य और श्वेता को रेस्टोरेंट से बाहर निकलते और अपनी कार में बैठते हुए दिखाया गया, जबकि सुहाना को अपनी सवारी का इंतज़ार करते हुए देखा गया.
बता दें, सुहाना और अगस्त्य ने जोया अख्तर की फिल्म ‘द आर्चीज’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस प्रोजेक्ट में खुशी कपूर, वेदांग रैना, मिहिर आहूजा, डॉट और युवराज मेंडा मुख्य कलाकार के रूप में नजर आए थे.
2023 में ओटीटी पर रिलीज हुई ‘द आर्चीज’ 1960 के एनिमेटेड कार्टून ‘द आर्ची शो’ में दिखाई देने वाले काल्पनिक रॉक बैंड द आर्चीज’ का रूपांतरण है.
सुहाना खान जल्द ही सिद्धार्थ आनंद की फिल्म ‘किंग’ में पहली बार अपने पिता शाहरुख खान के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी. इस बहुप्रतीक्षित फिल्म में अभिषेक बच्चन और अभय वर्मा भी मुख्य भूमिकाओं में होंगे.
दूसरी ओर, अगस्त्य श्रीराम राघवन की फिल्म ‘इक्कीस’ में अभिनय करेंगे. वह फिल्म में परमवीर चक्र के सबसे कम उम्र के प्राप्तकर्ता अरुण खेत्रपाल की भूमिका निभाते नजर आएंगे.
–
एमटी/