ईरान से भारतीय छात्रों की सकुशल वापसी भारत की बढ़ती वैश्विक ताकत का प्रतीक : गौरव वल्लभ

New Delhi, 22 जून . भारतीय जनता पार्टी के नेता गौरव वल्लभ ने कहा है कि ईरान युद्ध की स्थिति से गुजर रहा है. इसके बावजूद India Government अपने नागरिकों को कुशलता पूर्वक वहां से ला रही है. यह देश की वैश्विक ताकत को दिखाता है.

समाचार एजेंसी से बात करते हुए गौरव वल्लभ ने कहा, “ईरान और इजराइल का युद्ध चल रहा है लेकिन India Government सकुशल वहां से अपने छात्रों की वापसी सुनिश्चित कर रही है. यह India की बढ़ती हुई वैश्विक ताकत का प्रतीक है. 2014 से पहले ऐसा नहीं होता था. India Government रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान भी भारतीय छात्रों को सकुशल वापस लेकर आई थी.”

उन्होंने कहा कि India आज एक Political, सैन्य और आर्थिक ताकत के रूप में बढ़ रहा है. दुनिया का कोई भी देश India को नजरअंदाज नहीं कर सकता.

सोनिया गांधी ने एक लेख में India Government की ईरान-इजरायल युद्ध पर चुप्पी पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि ईरान हमारा पुराना दोस्त रहा है. India को मजबूती से उसका समर्थन करना चाहिए. इस पर गौरव वल्लभ ने कहा, “अंतरराष्ट्रीय संबंधों को संकुचित, तुष्टिकरण की राजनीति के चश्मे से नहीं देखना चाहिए. आज Prime Minister की ईरान के President से बात हुई है. Prime Minister ने ईरान और इजरायल से युद्ध रोकने और शांति स्थापित करने की अपील की है. सोनिया गांधी ने जो बयान दिया है, उसमें राजनीति नजर आ रही है. India का इस युद्ध को लेकर बेहद साफ स्टैंड है. India युद्ध नहीं शांति चाहता है.”

बता दें कि कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ने एक अंग्रेजी अखबार में लिखे लेख में गाजा और ईरान में इजरायल द्वारा की जा रही तबाही पर चिंता जाहिर की. इजरायल की कार्रवाई पर मोदी Government की चुप्पी की आलोचना करते हुए सोनिया ने कहा कि गाजा में जारी तबाही और ईरान में हो रहे हमलों को लेकर India को स्पष्ट, जिम्मेदार और मजबूत आवाज में बोलना चाहिए. अभी देर नहीं हुई है. पिछले कुछ समय में इजरायल के साथ विकसित रणनीतिक संबंधों का फायदा उठा कर India ईरान-इजरायल युद्ध को रोकने में बड़ी भूमिका निभा सकता है.

पीएके/एएस