हलफनामे मांगने पर राहुल गांधी विदेश भाग जाते हैं: गौरव वल्लभ

New Delhi, 20 सितंबर . Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा Prime Minister Narendra Modi के खिलाफ social media पर की गई टिप्पणी पर भाजपा नेता गौरव वल्लभ ने जोरदार पलटवार किया. वल्लभ ने कहा कि राहुल गांधी को कोई गंभीरता से नहीं लेता. उनकी प्रवृत्ति झूठ बोलने की, और भी अधिक झूठ बोलने की है. जब उनसे हलफनामा या शपथ पत्र मांगा जाता है, तो वह विदेश भाग जाते हैं.

से बातचीत में उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की प्रवृत्ति गाली देने और भाग जाने की है. उन्होंने दावा किया कि राहुल गांधी ने आज India छोड़ दिया है और विदेश चले गए हैं, जो गृह मंत्री अमित शाह के पुराने बयान से मेल खाता है. अमित शाह ने कहा था कि राहुल गांधी को बिना विदेश गए तो रात को नींद नहीं आती.

वल्लभ ने राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि वे स्वयं Prime Minister के लिए अपशब्दों का प्रयोग करते हैं, जबकि उनकी पार्टी के नेता Prime Minister मोदी पर बार-बार अभद्र टिप्पणी करते हैं. राहुल गांधी की मां और कांग्रेस नेता सोनिया गांधी भी Prime Minister के लिए अभद्र शब्दों का प्रयोग करती हैं.

भाजपा नेता ने कहा कि देश राहुल गांधी को गंभीरता से नहीं लेते हैं, क्योंकि उनकी प्रवृत्ति झूठ बोलने और फैलाने की है. जब हलफनामा या शपथ पत्र मांगा जाता है, तो वे विदेश भाग जाते हैं.

अमेरिकी की ओर से एच-1बी वीजा में वृद्धि को लेकर भाजपा नेता ने कहा कि देश के वाणिज्य मंत्री अगले सप्ताह अमेरिका जाएंगे, जबकि विदेश मंत्री इस मुद्दे पर नजर रखे हुए हैं. वल्लभ ने विश्वास जताया कि भारतीय होने के नाते मैं कह सकता हूं कि अगले कुछ दिनों में अच्छी खबर मिलेगी, जिसमें नागरिकों और व्यवसाय के हित सुरक्षित रहेंगे.

राहुल गांधी के जेन-जी वाले बयान पर उपजे विवाद पर भाजपा नेता ने कहा कि राहुल गांधी जेन-जी कर रहे हैं, लेकिन पूरे देश ने डूसू चुनाव में देख लिया है कि जेन-जी किसके साथ हैं. राहुल गांधी कहीं नहीं दिखे वहां पर और दूसरा इंडिया एलायंस का तो कोई नामोनिशान नहीं है. भले ही राहुल गांधी जेन-जी बोल दें या फिर ‘माता जी’ बोल दें, ‘जीजा जी’ बोल दें, या ‘बहन जी’ बोल दें, देश की जनता उनके साथ नहीं है.

उन्होंने कहा कि अगर राहुल गांधी देश में अराजकता का वातावरण फैलाकर सोच रहे हैं कि वह सत्ता में आ जाएंगे, तो उनका सपना पूरा नहीं होगा क्योंकि जेन-जी वंशवाद और परिवारवाद की राजनीति को स्वीकार नहीं करेगा.

यासीन मलिक के दिल्ली हाईकोर्ट में दायर हलफनामे में दावा किया गया है कि पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने उसे हाफ़िज़ सईद से मिलने पर धन्यवाद दिया. भाजपा नेता ने पूछा कि क्या यही कांग्रेस की सुरक्षा नीति थी? क्या यही कांग्रेस की राष्ट्रीय सुरक्षा की कसौटी है?

इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा के Pakistan को घर जैसा बताने वाले बयान पर भाजपा नेता ने कड़ी आलोचना की है. वल्लभ ने कहा कि सैम पित्रोदा 35 साल से अमेरिका में बैठकर कांग्रेस को चला रहे हैं और राहुल गांधी उनके पैर छूते हैं, फिर भी उन्हें इंटेलेक्चुअल कहा जाता है.

उन्होंने दावा किया कि यह कांग्रेस की नीति है, जिसके तहत पार्टी को India से ज्यादा Pakistan से प्यार है. वल्लभ ने कहा कि सैम पित्रोदा को Pakistan घर जैसा लगता है, उन्हें शर्म नहीं आई. Pakistan आतंकवादियों को पनाह देता है और हिंदुस्तान में आतंकवाद फैलाता है. पहलगाम में हमारे निर्दोष लोगों को धर्म पूछ-पूछकर गोली मारी, वहां उन्हें घर जैसा लगता है.

उन्होंने कहा कि अगर उन्हें वही घर जैसा लगता है, तो समस्त कांग्रेस के नेता और सैम पित्रोदा चले जाओ और इस्लामाबाद में शिफ्ट हो जाओ, क्योंकि 140 करोड़ भारतवासियों को तो Pakistan शत्रु देश लगता है.

डीकेएम/डीएससी