गौरव गौतम ने पलवल बस स्टैंड पर स्वच्छता अभियान का किया शुभारंभ

पलवल, 3 फरवरी . हरियाणा सरकार के खेल मंत्री गौरव गौतम ने सोमवार को पलवल बस स्टैंड पर स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया. इस अवसर पर जिला उपायुक्त हरीश कुमार वशिष्ठ और अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी भी मौजूद थे.

खेल मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि इस दौरान अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता बनाए रखने का संदेश दिया गया है. पलवल को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए अथक प्रयास किया जाएगा, जिसमें जनभागीदारी जरूरी है. स्वच्छता अभियान के माध्यम से समाज में एक सकारात्मक संदेश जाता है. युवाओं को स्वच्छता अभियान में सहयोग करना चाहिए और स्वच्छता अभियान के प्रति लोगों को जागरूक होना चाहिए.

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शहर में जहां भी गंदगी दिखाई दे, वहां स्वच्छता अभियान चलाकर सफाई करें.

गौरव गौतम ने कहा कि पलवल जिले के विकास के लिए सरकार लगातार काम कर रही है. पलवल में मल्टीनेशनल कंपनियों द्वारा निवेश किया जाएगा और नई औद्योगिक इकाइयां स्थापित की जाएंगी. नेशनल हाईवे के दोनों तरफ वेयरहाउस बनाए जाएंगे.

उन्होंने कहा कि जेवर एयरपोर्ट शुरू होने से पलवल जिले के विकास को गति मिलेगी. कनेक्टिविटी के मामले में पलवल अलग दिखाई देगा. पलवल के सार्वजनिक स्थानों पर मोबाइल टॉयलेट्स भी जल्द लगाए जाएंगे और सभी चौक चौराहे पर भी मोबाइल टॉयलेट लगाए जाएंगे

कुमारी शैलजा द्वारा बजट में अनदेखी के आरोप पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेतृत्वहीन पार्टी है, वह अच्छे कामों में दोष लगाने के अलावा कुछ नहीं कर सकती. बजट आम जनता के हित में है और 2047 के विकसित भारत के सपनों को साकार करने वाला है.

एकेएस/