गौरव भाटिया बोले, अरविंद केजरीवाल करते हैं दिखावे की राजनीति, शराब कारोबारियों के साथ इलू-इलू

नई दिल्ली, 31 दिसंबर . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने मंगलवार को दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा. उनका कहना है कि अरविंद केजरीवाल फरेबी हो गए हैं.

गौरव भाटिया ने भाजपा मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली के लोग, जो बेहतर के हकदार हैं, उन्हें एक ऐसी सरकार मिले जो उनकी अच्छी तरह से सेवा करे.

गौरव भाटिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी के संयोजक कट्टर बेईमान अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना अब बच्चों को भी नहीं छोड़ रहे हैं. 30 दिसंबर, 2024 को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग एक आदेश पारित करता है और केजरीवाल व दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किए गए उस वीडियो को हटाने का आदेश दिया है, जिनमें बच्चों को राजनीतिक अभियान में भाग लेते हुए दिखाया गया है. केजरीवाल व दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना की ये पोस्ट भारत के चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करती है, लेकिन इस पोस्ट को अभी तक नहीं हटाया गया है.

भाजपा प्रवक्ता ने आगे कहा कि यह पहली बार नहीं है, जब अरविंद केजरीवाल ने भारत और दिल्ली के भविष्य हमारे बच्चों के साथ इस तरह का व्यवहार किया है. उन्होंने क्लासरूम और बाथरूम घोटाले की भी जिक्र किया. गौरव भाटिया ने कहा कि इन्होंने कहा कि दिल्ली के बच्चे, हमारे बच्चे अब क्लासरूम में नहीं पढ़ेंगे. ये टॉयलेट सीट पर बैठकर पढ़ेंगे क्योंकि टॉयलेट ही क्लासरूम है. ये दूरदर्शिता थी. शराब कारोबारियों के साथ इलू इलू, लेकिन दिल्ली के बच्चों के साथ टॉयलेट सीट पर बैठो और पढ़ाई करो क्योंकि ये ही क्लासरूम है.

उन्होंने आगे कहा कि जब अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री थे तब इन्हें बच्चों के साथ खड़ा होना था. लेकिन, तब इनके मंत्री सत्येंद्र जैन ‘द रेपिस्ट’ को थेरेपिस्ट बनाए हुए थे. जेल की सलाखों के पीछे मसाज ले रहे थे.

उन्होंने आरोप लगाया कि अगर कोई दिखावे की राजनीति करता है, तो वो अरविंद केजरीवाल करते हैं. 10वीं और 12वीं के बच्चे परीक्षा में फेल हो जाते हैं, तब इनको लगा कि हमारी साख पर बट्टा लेगा. फिर इन्होंने 9वीं और 11वीं के बच्चों को अच्छी शिक्षा तो नहीं दी, लेकिन उनको फेल करना शुरू कर दिया. इन बच्चों को फेल करने के पीछे का उद्देश्य था कि 10वीं और 12वीं के जो परिणाम आएंगे अच्छे आएंगे. इससे आप सोच सकते हैं कि अरविंद केजरीवाल किस तरह की राजनीति करते हैं.

इसके अलावा उन्होंने कहा कि दिल्ली की आम आदमी पार्टी इस बार हराने जा रही है. दिल्ली के लोग, जो बेहतर के हकदार हैं, उन्हें एक ऐसी सरकार मिले जो उनकी अच्छी तरह से सेवा करे.

बता दें कि फरवरी 2025 में दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक दलों के नेता जनता को लुभाने के लिए बड़े-बड़े वादे कर रहे हैं. इस दौरान एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी लगातार जारी है.

एफजेड/