सूरत | सूरत से शुरू हुई रेल पोस्ट गति शक्ति एक्सप्रेस सेवा अब देश के 15 रेल मार्गों पर भी शुरू की जाएगी.
रेलवे भारतीय डाक के सहयोग से रेल पोस्ट गति शक्ति एक्सप्रेस कार्गो सेवा के अंतर्गत एक नई संयुक्त पार्सल उत्पाद पहल “टाइम टेबल्ड पार्सल सेवा” की शुरुआत करेगी. इस योजना के विस्तार के लिए देशभर में 15 मार्गों की पहचान की गई है. इन 15 मार्गों में से तीन मार्गों पर इन सेवाओं की शुरुआत 16 फरवरी को 17.00 बजे किया जाएगा.
केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव सूरत-नारायणपुर अनंत के बीच कार्गो एक्सप्रेस ट्रेनों की उद्घाटक सेवा को नई दिल्ली New Delhi से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. रेल पोस्ट गति शक्ति एक्सप्रेस सेवा पहल के अंतर्गत “टाइम टेबल्ड एक्सप्रेस कार्गो सेवा” को पार्सलों के लॉजिस्टिक परिवहन के लिए कनेक्टिविटी प्रदान करने को शुरू किया है. उल्लेखनीय है कि रेल पोस्ट गति शक्ति एक्सप्रेस सेवा को सबसे पहले पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर सूरत से ताप्ती गंगा एक्सप्रेस में शुरू किया गया था.
