जबलपुर, 04 जनवरी . बेलबाग पुलिस (Police) ने सीएमएस कंपाउंड स्थित एक मकान से दरमियानी रात गैस की दो टंकियां व दो कढ़ाई चुराने वाले आरोपी को दबोच लिया है. बेलबाग पुलिस (Police) ने बताया कि सीएमएम कंपाउंड निवासी प्रवीण डोनल्ड सेंट मैथ्यून स्कूल अधारताल में प्रबंधक के पद पर कार्यरत है. गत 30 दिसंबर की रात 10 बजे वे सपरिवार सो गये थे. दूसरे दिन सुबह जब गैस टंकी बदलने किचिन में गये तो देखा कि एचपी कंपनी की दो गैस टंकियां व दो एल्युमीनियम कढ़ाई गायब थी. पतासाजी के दौरान एक संदिग्ध युवक ललित कालोनी में खड़ा दिखा. पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम देव वंशकार बताया. आरोपी ने गैस सिलेंडर चुराकर शौचालय में छुपाना बताया. जहां से दो
सिलेण्डर जब्त किये गये.
Please share this news