गरियाबंद मुठभेड़ : सीएम साय ने कहा, सुरक्षाबलों ने ढेर किए 12 से अधिक नक्सली

रायपुर, 21 जनवरी . छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में रविवार रात से नक्सलियों के साथ चल रही मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. ओडिशा बॉर्डर से सटे इस नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने 12 से अधिक नक्सलियों को मार गिराया है. उनके ठिकानों से बड़ी संख्या में हथियार भी बरामद हुए हैं. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने यह जानकारी दी.

मुख्यमंत्री ने इस सफलता के लिए सुरक्षाबलों की सराहना की और उन्हें बधाई दी. उन्होंने कहा, “मैं हमारे सुरक्षाबलों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं. उनका साहस अत्यधिक प्रशंसा का पात्र है. इस ऑपरेशन से यह साबित होता है कि हम लगातार नक्सलियों के खिलाफ सफल हो रहे हैं.”

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के 31 मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद खत्म करने के संकल्प को निश्चित रूप से पूरा किया जाएगा. उन्होंने सुरक्षाबलों को धन्यवाद देते हुए कहा, “मैं हमारे सुरक्षाबलों के साहस को नमन करता हूं. नक्सलियों के साथ लड़ाई में हमें लगातार सफलता मिल रही है. पूरे देश में 31 मार्च 2026 तक नक्सलियों को खत्म करने का प्रधानमंत्री और गृह मंत्री का संकल्प पूरा होगा. हम इस लड़ाई को अपने तय समय में जीत लेंगे.”

बता दें कि मुठभेड़ गरियाबंद जिले के कुल्हाड़ी घाट स्थित भालू डिग्गी के घने जंगलों में चल रही है. सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है. जानकारी के अनुसार, इस इलाके में 50 से ज्यादा नक्सली मौजूद थे, जिनके खिलाफ सर्च ऑपरेशन जारी है. सुरक्षाबलों ने जंगल के हर कोने में तलाशी शुरू कर दी है.

इससे पहले 16 जनवरी को भी राज्य के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 17 नक्सली मारे गए थे और बड़ी मात्रा में हथियार भी बरामद हुए थे.

बीजापुर के पुजारी कांकेर, मारुरबाका और तेलंगाना सीमा से सटे इलाकों में हुई मुठभेड़ में डीआरजी बीजापुर, दंतेवाड़ा, सुकमा की संयुक्त टीम, कोबरा बटालियन और सीआरपीएफ की टीम और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई थी.

पीएसएम/एकेजे